क्या पाकिस्तान अब भी कर सकता है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई? जानिए पूरा समीकरण
वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने खराब प्रदर्शन किया है। बाबर आजम के नेतृत्व में टीम ने अपने 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 4 मैचों में शिकस्त झेली है। 1 बार खिताब जीत चुकी पाकिस्तानी टीम अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है। इस बीच पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की सभी संभावनाओं पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान को मिली लगातार 4 मैचों में शिकस्त
पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से हराकर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की थी। दूसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। शुरुआती 2 जीत के बाद पाकिस्तानी टीम लय से भटक गई और उन्हें अगले 4 मैचों में लगातार शिकस्त मिली। पाकिस्तान को क्रमशः भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। यह विश्व कप में पहला मौका है जब पाकिस्तान लगातार 4 मैच हारा है।
बचे हुए मैचों में इन टीमों से भिड़ेगा पाकिस्तान
अंक तालिका में पाकिस्तान 4 अंको के साथ (-0.387) इस समय छठे स्थान पर है। पाकिस्तान को अपने बचे हुए 3 मैचों में बांग्लादेश (31 अक्टूबर), न्यूजीलैंड (4 नवंबर) और इंग्लैंड (11 नवंबर) से भिड़ना है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और इसके अलावा उन्हें अन्य टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।
अंक तालिका में ऐसी है टीमों की स्थिति
दक्षिण अफ्रीका ने अपने 6 में से 5 मैच जीते हैं और तेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम इस समय शीर्ष स्थान पर है। दूसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम है, जिन्होंने अपने अब तक हुए सभी 5 मैच जीते हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड और चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। इन दोनों टीमों ने अपने-अपने 4 मैच जीते हुए हैं। श्रीलंका ने अपने 5 में से 2 मैच जीते हैं और 5वें स्थान पर है।
इन टीमों के परिणाम पर निर्भर करेगा पाकिस्तान का भाग्य
पाकिस्तान चाहेगा कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही अपने बचे हुए तीनों मैच हार जाए या फिर कोई भी एक टीम के साथ ऐसा हो। इससे वह 8 अंक पर अंकतालिका खत्म करेगी। पाकिस्तान चाहेगा कि श्रीलंका और अफगानिस्तान अपने-अपने बचे हुए 4 में से 2 मैच हारे। अगर इंग्लैंड बचे हुए 4 में से 1 में भी हार झेलता है और नीदरलैंड अपने 3 में से 1 में भी शिकस्त झेले तो यह परिणाम पाकिस्तान के हित में जाएंगे।
क्या सेमीफाइनल तक पहुंच सकेगा पाकिस्तान?
अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए तीनों मैच जीतता है, तो उसके 10 अंक होंगे। इसके अलावा उन्हें कई अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना होगा। समीकरण से स्पष्ट है कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की बहुत कम संभावना है।