वनडे विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया ने जीता अपना 5वां मैच, इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर
वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 33 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी 5वीं जीत दर्ज की है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलते हुए जीत के लिए मिले 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 233 पर ही सिमट गया। इंग्लैंड की यह 7 मैचों में छठी हार है और गत विजेता टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने 38 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। खराब शुरुआत के बाद स्मिथ (44) और लाबुशेन (71) ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उनके अलावा कैमरून ग्रीन (47), मार्कस स्टोइनिस (35) और एडम जैम्पा (29) ने उपयोगी पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड ने 19 रन तक अपने 2 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में मलान (50) और स्टोक्स (64) ने उम्दा पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
विश्व कप में 1,000 रन बनाने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई बने स्मिथ
स्मिथ ने 52 गेंदों में 44 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके भी शामिल रहे। इस बीच उन्होंने विश्व कप में अपने 1,000 रन पूरे किए। वह इस मुकाम को हासिल करने वाले कुल 26वें और 5वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 31वें वनडे की 27वीं पारी में यह आंकड़ा छूआ। उनके अब विश्व कप में 41.56 की औसत और 88.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,039 रन हो गए हैं।
लाबुशेन ने इस विश्व कप में लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
लाबुशेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 10वां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 83 गेंदों में 71 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 1,500 रन भी पूरे किए। उनके अब 1,540 रन हो गए हैं। इस विश्व कप में यह लाबुशेन का दूसरा 50 से अधिक रनों का स्कोर है। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 62 रन की पारी खेली थी।
वोक्स ने विश्व कप में किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
क्रिस वोक्स ने अपने 9.3 ओवर में 5.70 की इकॉनमी से 54 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह विश्व कप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने ट्रैविस हेड (11), डेविड वार्नर (15), स्टार्क (10) और जैम्पा (29) के विकेट चटकाए। वोक्स ने अब तक 120 मैच खेले हैं, जिसमें 5.46 की इकॉनमी रेट के साथ 171 विकेट ले लिए हैं।
डेविड मलान ने लगाया अर्धशतक
मलान ने 78.12 की स्ट्राइक रेट से 64 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके भी निकले। कमिंस ने उन्हें हेड के हाथों कैच आउट कराया। यह मलान के वनडे करियर का छठा अर्धशतक है। उन्होंने अब तक 28 वनडे मैचों में 55.50 की औसत से 1,332 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी लगाए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन है।
स्टोक्स ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
स्टोक्स ने 90 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 23वां अर्धशतक रहा। विश्व कप 2023 में वह चोट के कारण शुरुआती कुछ मुकाबले नहीं खेल सके थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से उनकी वापसी हुई थी। इस मैच में उन्होंने 8 गेंदों पर 5 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने 73 गेंदों पर 43 रन बनाए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल सके थे।
स्टोक्स ने पूरे किए अपने 100 छक्के
स्टोक्स ने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने अपने 100 छक्के भी पूरे किए और वह इंग्लैंड की ओर से ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले इयोन मोर्गन (202) और बटलर (166) ऐसा कर चुके हैं।
जैम्पा ने विश्व कप में हासिल की ये उपलब्धि
जैम्पा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने 10 ओवर में महज 21 रन देते हुए 3 विकेट लिए। जैम्पा ने लगातार पिछले 5 मैचों में 3 से अधिक विकेट लिए। वह विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक बार लगातार 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। वह भारतीय जमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।
विश्व कप में तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने स्टार्क
स्टार्क ने अपने 10 ओवर में 66 रन देते हुए 2 विकेट लिए। वह विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (58) बन गए। विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम है। उन्होंने 39 मैच की 39 पारियों में 71 विकेट चटकाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 40 मैच में 68 विकेट अपने नाम किए थे।
ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मजबूती से बरकरार
ऑस्ट्रेलिया की यह 7 मैचों में 5वीं जीत है और अंक तालिका में फिलहाल वह 10 अंको (+0.924) के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की यह 7 मैचों में छठी हार है। गत विजेता इंग्लैंड अंक तालिका में आखिरी 10वें स्थान पर है। भारत और दक्षिण अफ्रीका तालिका में शीर्ष 2 टीमें हैं और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।