इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: डेविड मलान ने लगाया वनडे करियर का छठा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 36वें मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 78.12 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 64 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके भी निकले। पैट कमिंस ने उन्हें ट्रैविस हेड के हाथों कैच आउट कराया। यह मलान के वनडे करियर का छठा अर्धशतक है।
टूर्नामेंट में मलान का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में मलान के प्रदर्शन की बात करें तो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 24 गेंदों पर 14 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 130.84 की स्ट्राइक रेट से 107 गेंदों पर 140 रन की तूफानी पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 32, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6, श्रीलंका के खिलाफ 28 और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच में 16 रन बनाए थे।
वनडे में मलान का प्रदर्शन
मलान ने अब तक 28 वनडे मैचों में 55.50 की औसत से 1,332 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी लगाए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 है। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2019 में खेला था। मलान वनडे क्रिकेट में 96.87 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। वनडे में वह 1 विकेट भी चटका चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 1,074 रन और टी-20 में 1,892 रन बनाए हैं।