स्टीव स्मिथ के वनडे विश्व कप में 1,000 रन पूरे, ऐसा करने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई बने
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 36वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम एक कीर्तिमान जुड़ गया।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 रन बनाते ही उनके वनडे विश्व कप में 1,000 रन पूरे हो गए हैं।
वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले कुल 26वें और 5वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 31वें वनडे की 26वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की।
प्रदर्शन
अन्य कंगारू बल्लेबाजों का हाल
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 46 मैच की 42 पारियों में 45.86 की औसत और 79.95 की स्ट्राइक रेट से 1,743 रन बनाए थे।
सूची में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर (1,405), तीसरे पर एडम गिलक्रिस्ट (1,085) और चौथे पर मार्क वॉ (1,004) हैं।
विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 45 मैच की 44 पारियों में 2,278 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
स्मिथ का वनडे करियर कैसा रहा है?
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ने साल 2010 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 151 वनडे मैचों की 135 पारियों में 43.45 की औसत और 87.63 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,215 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 164 रन का है और वह 12 शतक के अलावा वह 31 अर्धशतक जमा चुके हैं। वह इस प्रारूप में 15 नाबाद रहे हैं।