Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: रोहित शर्मा बतौर कप्तान खेलने उतरे 100वां मैच, जानिए आंकड़े
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप 2023: रोहित शर्मा बतौर कप्तान खेलने उतरे 100वां मैच, जानिए आंकड़े

संपादन भारत शर्मा
Oct 29, 2023
01:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय सरजमीं पर आयोजित हो रहे वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत एकमात्र ऐसी टीम है जो अभी तक इस विश्व कप में कोई मैच नहीं हारी है। इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मैदान में उतरने ही रोहित ने कप्तानी का खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 100वां मैच है। आइए रोहित के प्रभावशाली आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

वनडे में रोहित ने जीते 73.68 प्रतिशत मैच 

रोहित का भारत के कप्तान के रूप में काफी प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है। वह कप्तानी के साथ अपनी बल्लेबाजी में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। रोहित का क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में जीत का रिकॉर्ड 70 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने वनडे में 38 मैचों में कप्तानी करते हुए 28 में जीत हासिल की है। इस बीच 9 मैचों में टीम को हार मिली है, जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। उनका जीत का प्रतिशत 73.68 है।

रिपोर्ट

टेस्ट और टी-20 में रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड 

टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित ने 9 मैचों में से 5 जीते हैं और 2 हारे हैं, जबकि 2 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनकी जीत का प्रतिशत काफी अच्छा (71.42) रहा है। टी-20 की बात करें तो रोहित ने कुल 51 बार टीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने 39 मैच जीते हैं और 12 मैच हारे हैं। भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में उनका जीत का रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली (76.47 प्रतिशत) रहा है।

सबसे अधिक

भारत की ओर से धोनी ने की सबसे अधिक मैचों में कप्तानी

भारत की ओर से सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। उन्होंने 332 मेचों में देश का नेतृत्व किया है। इस मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (221) दूसरे, विराट कोहली (213) तीसरे, सौरव गांगुली (195) चौथे, कपिल देव (108) 5वें, राहुल द्रविड (104) छठे और रोहित (100*) सातवें कप्तान हैं। इन सभी कप्तानों में विराट कोहली का जीत प्रतिशत सबसे अधिक रहा है।

रिपोर्ट

वनडे विश्व कप 2023 में जमकर आग उगल रहा है रोहित का बल्ला 

रोहित वनडे विश्व कप 2023 में भारत के दूसरे और ओवरऑल 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अब तक खेले गए 5 मैचों में रोहित ने 62.20 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं। इस बीच 131 रन के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है। भारत की ओर से इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (354) ने बनाए हैं।

रिपोर्ट

रोहित के वनडे क्रिकेट करियर पर एक नजर 

36 वर्षीय रोहित ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 256 मैच खेले हैं। 248 पारियों में उन्होंने अब तक 49.17 की औसत और 91.41 की स्ट्राइक रेट से 10,423 रन बनाए हैं। 264 रन के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 31 शतक और 53 अर्धशतक जमाए हैं। विस्फोटक बल्लेबाज रोहित वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड भी रखते हैं।