वनडे विश्व कप 2023: रोहित शर्मा ने दिया श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के साथ वापसी करेंगे। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहेंगे।
इस बीच, भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने अय्यर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है।
आइए जानते हैं अय्यर की ताजा स्थिति क्या है?
बयान
अय्यर तेजी से रिकवरी कर रहे हैं- रोहित
वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के बाद रोहित और विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
रोहित फिलहाल अमेरिका में हैं और एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अय्यर की चोट पर बातचीत की।
भारतीय कप्तान ने कहा, "अय्यर काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं, जो हमारे लिए अच्छी खबर है। उनके वनडे विश्व कप 2023 में भाग लेने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।"
रिपोर्ट
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में अलग-अलग दावे
हाल के दिनों में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में अय्यर और राहुल की फिटनेस को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।
इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से स्पष्ट रूप से कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
दोनों को ही लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स में उनके एशिया कप में खेलने के दावे किए जा रहे हैं और कुछ में नहीं।
रिपोर्ट
बोर्ड ने दी आधी-अधूरी जानकारी
बोर्ड की ओर से राहुल और अय्यर की फिटनेस को लेकर मेडिकल अपडेट दिया था।
बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया था, "राहुल और अय्यर ने नेट्स पर बल्लेबाजी फिर से शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में दोनों अपने फिटनेस के स्तर को बढ़ाने के लिए कठिन अभ्यास करना शुरू कर देंगे। बोर्ड की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों की रिकवरी रिपोर्ट से काफी हद तक संतुष्ट है।"
रिपोर्ट
अय्यर और राहुल का वनडे करियर
28 साल के अय्यर ने 42 वनडे मैचों में 46.60 की औसत और 96.51 की स्ट्राइक रेट से 1,631 रन बनाए हैं।
113 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 14 अर्धशतक जमाए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल ने 54 वनडे मैचों में 45.14 की औसत और 86.57 की स्ट्राइक रेट से 1,986 रन बनाए हैं।
राहुल ने 112 के उच्चतम स्कोर के साथ 5 शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं।