पिछले 10 मुकाबलों में 105.25 की औसत से रन बना रहे केएल राहुल, जानिए शानदार आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में अभी तक का प्रदर्शन कमाल का रहा है। टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस समय बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। एशिया कप 2023 में इस खिलाड़ी की वापसी हुई थी और उसके बाद राहुल अलग ही लय में नजर आ रहे हैं।
पिछले 10 मुकाबलों में 100 से ज्यादा की औसत से बना रहे रन
राहुल ने पिछले 10 मुकाबलों में 105.25 की औसत और 90.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 421 रन बनाए हैं। साल 2023 में राहुल ने 16 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 80.87 की उम्दा औसत के साथ 647 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 85.69 की रही है। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन का रहा है।
विश्व कप 2023 में राहुल का कैसा रहा है प्रदर्शन?
राहुल ने 3 मुकाबलों की 2 पारियों में 80.55 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन नाबाद रहा है। राहुल ने यह पारी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी। इस मैच में वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी बने थे। एक समय भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।
बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
भारतीय टीम विश्व कप में अब अगला मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने वाली है। यह मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। राहुल ने इस टीम के खिलाफ अब तक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं। उन्होंने पहला मैच साल 2019 में खेला था। इसकी 5 पारियों में उन्होंने 38.20 की औसत से 191 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 79.91 की रही है। उन्होंने 77 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए हैं।
पुणे में जमकर चलता है राहुल का बल्ला
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर राहुल का प्रदर्शन कमाल का रहा है। वह कोहली (448) और शिखर धवन (280) के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। राहुल ने 4 मुकाबलों में 61.66 की औसत और 95.85 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन है।