
वनडे विश्व कप, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान: एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।
न्यूजीलैंड ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और उन्हें सभी मैच में जीत मिली है। अफगानिस्तान ने भी 3 मैच खेले हैं और उन्हें 1 में जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली है।
आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों, पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल पर एक नजर डालते हैं।
वनडे
वनडे क्रिकेट में स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर
चेन्नई के इस मैदान पर 25 वनडे खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 10 मैच में जीत मिली है। 1 मैच बेनतीजा रहा है।
दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों बार न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली है।
ये मुकाबले साल 2015 और 2019 के विश्व कप में खेले गए थे।
पिच
कैसी होगी चेन्नई की पिच?
एमए चिदंबरम स्टेडियम में गेंदबाजों का दबदबा रहता है। तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार होती है।
ऐसे में बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत होती है।
अगर एक बार बल्लेबाज इस पिच पर कुछ देर समय बिता लेते हैं तो फिर वह आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं।
यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर 337 रन है, जो एशिया इलेवन ने अफ्रीका इलेवन के खिलाफ 2007 में बनाया था।
मौसम
कैसा है मौसम का हाल?
बुधवार को चेन्नई में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। रात के समय हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं।
हालांकि, मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा। चेन्नई में उमस 70 प्रतिशत रहेगी। चेन्नई के मैदान पर ओस की ज्यादा संभावना नहीं है।
ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। कोहली ने 9 पारियों में 46.89 की औसत और 1 शतक के साथ 422 रन बनाए हैं।
मोहम्मद रफीक ने इस मैदान पर 3 मैचों में 21.50 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।
अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले 10 मैच में 478 रन बनाए हैं।
डेवोन कॉनवे के नाम पिछले 7 मैच में 370 रन है। ट्रेंट बोल्ट ने पिछले 8 मैच में 13 विकेट झटके हैं।