वनडे विश्व कप 2023: दिलशान मधुशंका ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 19वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ श्रीलंका के दिलशान मधुशंका ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने अपने 9.4 ओवर में 49 रन दिए, जिसमें 1 मेडन ओवर भी शामिल रहा। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 262 रन बनाए। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मधुशंका का प्रदर्शन
मधुशंका ने पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान बास डी लीडे (6) को आउट करने हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में तेजा निदामानुरु (9) का विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट में धकेल दिया। इसके बाद मधुशंका ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी कर रहे साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने आखिरी ओवरों में रूलोफ वान डेर मर्व (7) को आउट किया।
मधुशंका ने किया अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मधुशंका ने आज अपने अब तक के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/49) किया। यह पहला मौका है, जब उन्होंने वनडे में 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 21.62 की औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट लिए हैं। उन्होंने डच टीम के खिलाफ अपना तीसरा वनडे खेला, जिसमें 13.12 की औसत के साथ 8 विकेट लिए हैं। मधुशंका ने इसी साल अपना वनडे डेब्यू किया था।
रजिथा ने भी झटके 4 विकेट
मधुशंका के अलावा कसुन रजिथा ने भी 4 विकेट लिए। उन्होंने मुकाबले में 2 विकेट लेते ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे किए। उन्होंने 9 ओवर में 5.60 की इकॉनमी से 50 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 1 मेडन ओवर भी शामिल था। यह वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बन गया है।
नीदरलैंड ने बनाया 262 रन का स्कोर
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 262 रन बनाए। डच टीम से एंगेलब्रेक्ट ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। उनके अलावा वैन बीक ने 59 रन की पारी खेली। नीदरलैंड ने एक समय 91 रन के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए थे और मुश्किल घड़ी में एंगेलब्रेक्ट और वैन बीक ने 130 रन की अहम साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।