Page Loader
नीदरलैंड बनाम श्रीलंका: कसुन रजिथा ने झटके 4 विकेट, 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे किए 
कसुन रजिथा ने झटके 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@OfficialSLC)

नीदरलैंड बनाम श्रीलंका: कसुन रजिथा ने झटके 4 विकेट, 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे किए 

Oct 21, 2023
02:41 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 19वें मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कसुन रजिथा ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। मुकाबले में 2 विकेट लेते ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे हो गए। वह श्रीलंका की ओर से इस आंकड़े को छूने वाले 30वें गेंदबाज हैं। उन्होंने 9 ओवर में 5.60 की इकॉनमी से 50 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। यह वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

प्रदर्शन

मुरलीधरन ने लिए सर्वाधिक विकेट

श्रीलंका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने 487 मुकाबलों में 1,331 विकेट लिए। सूची में दूसरे नंबर पर चामिंडा वास (760), तीसरे पर लसिथ मलिंगा (546), चौथे पर रंगना हेराथ (525) और 5वें पर सनथ जयसूर्या (437) हैं। इस फेहरिस्त में छठे पर नुवान कुलसेकरा (313), 7वें पर दिलहारा फर्नांडो (301), 8वें पर अजंता मेंडिस (288), सुरंगा लकमल (288) और 9वें पर थिसारा परेरा (231) हैं।

प्रदर्शन

वनडे में रजिथा का प्रदर्शन

रजिथा ने 1 अगस्त, 2018 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर का आगज किया था। उन्होंने अब तक खेले 30 वनडे की 30 पारियों में 33.83 की औसत और 6.04 की इकॉनमी से 40 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने वनडे में 2 बार ही 4 विकेट हॉल लिया है। इस प्रारूप में 16 पारियों में 98 रन भी बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 33 रन है। उन्होंन टेस्ट में 45 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 17 विकेट लिए हैं।