ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: डेविड वार्नर ने जमाया 21वां वनडे शतक, विश्व कप में 5वां
वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (163) ने प्रभावशाली पारी खेली। 36 साल के वार्नर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों आक्रमण का कुशलता से सामना करते हुए तूफानी बल्लेबाजी की। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 21वां शतक है। पाकिस्तान के खिलाफ यह उनका चौथा वनडे शतक है। आइए वार्नर की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही वार्नर की पारी और साझेदारी
वार्नर ने वनडे विश्व कप में लय हासिल करते हुए अपनी पारंपरिक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट खेले। उन्होंने पारी में 131.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों में 163 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 9 छक्के जमाए। वार्नर ने पहले विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाते हुए न केवल टीम को शानदार शुरुआत दी बल्कि पाकिस्तानियों के हौसले भी पस्त कर दिए।
वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज, गिलक्रिस्ट को पछाड़ा
इस पारी के दौरान वार्नर वनडे विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अब तक 22 मैचों में 63.73 की औसत और 99.58 की स्ट्राइक रेट से 1,211 रन बना लिए हैं। विश्व कप में उन्होंने 5 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। शुक्रवार को उन्होंने पूर्व विकेटकीपर एडम गिरक्रिस्ट (1,085) को पीछे छोड़ दिया। वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (1,743) हैं।
वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज
पोटिंग का वनडे विश्व कप में यह 5वां शतक है। वह इस टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा और ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान पोंटिंग की बराबरी हासिल कर ली है। इस सूची में पहले नंबर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 7 शतक दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (6) हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
वार्नर तीसरे सबसे कम पारियों में 21 वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 152वीं पारी में ये कारनामा अंजाम दिया। इस सूची में पहले नंबर पर हाशिम अमला (116) और दूसरे नंबर पर विराट कोहली (138) हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन?
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर वार्नर का पाकिस्तान टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 14 मैचों में 64.60 की औसत और 98.46 की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए हैं। इतनी ही पारियों में उन्होंने 179 के उच्चतम स्कोर के साथ 4 शतक और 1 अर्धशतक जमाए हैं। 179 रन वनडे क्रिकेट में भी उनका उच्चतम स्कोर है।
वार्नर का वनडे करियर कैसा रहा है?
वार्नर ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 154 मैचों की 152 पारियों में 45.070 की औसत और 96.83 की स्ट्राइक रेट से 6,625 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 179 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 21 शतक के अलावा 31 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वार्नर का फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण से काफी फायदेमंद रहेगा।