कोरोना मामलों के कारण स्थगित हुई पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज
क्या है खबर?
पाकिस्तान दौरे पर गई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है। वेस्टइंडीज के कैंप से गुरुवार को पांच कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने वनडे सीरीज को अगले साल जून तक के लिए स्थगित कर दिया है।
टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है और इसके बाद ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी।
कारण
इस कारण स्थगित की गई है सीरीज
PCB और CWI द्वारा जारी किए गए संयुक्त बयान में बताया गया कि वेस्टइंडीज के पास बचे बेहद कम विकल्पों को ध्यान में रखते हुए सीरीज को जून 2022 की शुरुआत तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
आगे बताया गया, "ICC विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होने वाली इस सीरीज में वेस्टइंडीज को अपने उपलब्ध खिलाड़ियों की बेस्ट टीम उतारने का मौका मिलेगा क्योंकि ये सीरीज विश्व कप क्वालिफिकेशन में काम आएगी।"
वापसी
निगेटिव मिले कैरेबियन खिलाड़ी गुरुवार की रात अपने देश के लिए होंगे रवाना
बुधवार को हुए पीसीआर और गुरुवार को हुए रैपिड एंटीजेन टेस्ट में निगेटिव पाए जाने वाले कैरेबियन खिलाड़ी अंतिम टी-20 मैच खत्म होते ही अपने देश लौट जाएंगे। जो लोग पॉजिटिव मिले हैं वे कराची में आइसोलेशन पूरा करने के बाद अपने देश जाएंगे।
आखिरी टी-20 मुकाबला खेलने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी भी बॉयो-बबल से बाहर आ जाएंगे। पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी पीसीआर निगेटिव पाए गए हैं।
कोरोना के मामले
ये लोग पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव
विकेटकीपर बल्लेबाज शे होप, बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन और ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा सहायक कोच रॉडी एस्टविक और टीम फिजिशियन डॉ अक्षय मानसिंह भी गुरुवार को ही कोरोना की चपेट में आए हैं।
इससे पहले रोस्टन चेज, काइल मेयर्स और शेल्डन कोट्रेल टी-20 सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ये सभी क्वारंटाइन में हैं।
सीमित विकल्प
वेस्टइंडीज के पास बचे थे केवल 13 खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के पास अपने टी-20 और वनडे टीमों में से चुनने के लिए केवल 13 खिलाड़ी बचे हुए थे। विशेषज्ञ बल्लेबाजों में केवल निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रूक्स और डैरेन ब्रावो ही उपलब्ध थे।
बता दें वेस्टइंडीज पहले से ही कई मुख्य खिलाड़ियों के बिना पाकिस्तान दौरे पर आई थी। किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर और एविन लुईस व्यकितगत कारणों और चोट के चलते सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान आने के बाद दौरा रद्द करके लौट गई थी। इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ कोरोना विस्फोट ने PCB के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।