सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द, आज होना था पहला वनडे
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच आज से शुरू होने वाली वनडे सीरीज रद्द कर दी गई है। ये फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) के बयान के मुताबिक कीवी टीम अब स्वदेश लौटने की तैयारी कर रही है। बता दें न्यूजीलैंड की टीम 18 साल के लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर आई थी। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ऐसा है न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का बयान
NZC ने कहा है कि टीम की सुरक्षा को खतरा होने का अलर्ट हमें मिला था इसलिए हमने दौरा रद्द किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, "पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए लाहौर जाने से पहले टीम को आज शाम रावलपिंडी में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलना था। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए NZC के सुरक्षा सलाहकारों की राय के बाद यह तय किया गया है कि ब्लैककैप्स दौरे के साथ जारी नहीं रहेंगे।"
न्यूजीलैंड ने एकतरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला लिया- PCB
दौरे के रद्द होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी आधिकारिक बयान दिया है। मेजबान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सुरक्षा अलर्ट को लेकर सतर्कता की बात कहते हुए एकतरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला लिया है। PCB और पाकिस्तान सरकार ने दौरे पर आने वाली सभी टीमों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को इसका आश्वासन दिया है।"
सीरीज का रद्द होना PCB के लिए होगा बड़ा झटका
शुक्रवार को रावलपिंडी में होने वाले पहले वनडे में टॉस में लगातार देरी हुई। क्रिकइंफो के मुताबिक खेल की सुबह कोई भी टीम अपने होटल से नहीं निकली और दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली थी। इसके बाद NZC ने सीरीज के रद्द होने की सूचना दी। इस सीरीज का रद्द होना PCB के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि अगले महीने इंग्लैंड को भी टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है।
आज से शुरू होनी थी वनडे सीरीज
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ICC टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड तीन वनडे और पांच टी-20 में शामिल होना था। इस दौरे पर नियमित कप्तान केन विलियमसन समेत न्यूजीलैंड के कई मुख्य खिलाड़ी शामिल नहीं थे। 17 सितंबर को पहला वनडे खेला जाना तय था। इसके बाद 19 और 21 सितंबर को क्रमशः दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाना था। वहीं इसके बाद पांच टी-20 मैच खेले जाने थे।