वनडे विश्व कप 2023: हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स, जानिए रोचक आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या से इस विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि विश्व कप में यह खिलाड़ी कौन से रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकता है।
हार्दिक पूरे कर सकते हैं 2,000 वनडे रन
आगामी विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम को कम से कम 9 मैच खेलने को मिलेंगे। हार्दिक ने अब तक भारत के लिए 82 वनडे मुकाबले खेले हैं और 33.80 की औसत से 1,758 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 92 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 11 अर्धशतक लगाए हैं। अगर वह विश्व कप में 242 रन और बना लेते हैं तो उनके वनडे क्रिकेट में 2,000 रन पूरे हो जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ 500 रन पूरे करने का मौका
हार्दिक का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 13 मुकाबलों में 44.66 की औसत से 402 रन बनाए हैं। इस दौरान 71 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक 2 बार नाबाद भी रहे हैं। उन्होंने 120.72 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। अगर विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक का बल्ला चलता है और वह 98 रन बनाते हैं तो 500 रन पूरे कर लेंगे।
भारतीय सरजमीं पर पूरे कर सकते हैं 1,000 रन
इस बार विश्व कप भारत में खेला जा रहा है और भारतीय सरजमीं पर हार्दिक ने अब तक 29 मुकाबले खेले हैं। इसकी 24 पारियों में उन्होंने 34.18 की औसत से 752 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 108.98 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन रहा है और उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं। अगर इस विश्व कप में हार्दिक 248 रन बना लेते हैं तो भारतीय सरजमीं पर वह अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे।
एशिया महाद्वीप पर भी पूरे कर सकते हैं 1,000 रन
एशिया महाद्वीप पर हार्दिक ने अब तक 42 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 30 पारियो में 31.50 की औसत के साथ 882 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है। उन्होंने अब तक 6 अर्धशतक जड़े हैं। विश्व कप में 118 रन बनाते ही हार्दिक एशिया महाद्वीप पर अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे। हार्दिक अभी तक विश्व कप में 1 भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
वनडे क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 100 विकेट
हार्दिक ने 32 वनडे खेले हैं और 36.03 की औसत से 79 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 का रहा है। उन्होंने 5.51 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। अगर वह विश्व कप में 21 विकेट लेते हैं तो वनडे में 100 विकेट पूरे कर लेंगे। एशिया महाद्वीप पर इस खिलाड़ी ने 42 मैच खेले हैं और 33.04 की औसत से 42 विकेट झटके हैं। 8 विकेट लेते ही यह खिलाड़ी एशिया में अपने 50 विकेट पूरे कर लेगा।