वनडे विश्व कप 2023: केन विलियमसन टूर्नामेंट में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड, जानिए रोचक आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मजबूत टीमों में से 1 नजर आ रही है। पिछले 2 विश्व कप में टीम ने फाइनल मुकाबला खेला था। हालांकि, वह विश्व विजेता नहीं बन पाई थी। टीम के कप्तान केन विलियमसन चोट के बाद फिट होकर टीम में लौटे हैं। पहले वॉर्मअप मैच में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था। आइए जानते हैं यह खिलाड़ी विश्व कप में कौन से रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ पूरे कर सकते हैं 500 रन
विलियमसन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 10 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 422 रन बनाए हैं। इस दौरान विलियमसन की औसत 52.75 की रही है। उन्होंने 108 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। विलियमसन अगर बांग्लादेश के खिलाफ 78 रन और बना लेते हैं तो वह इस देश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपने 500 रन पूरे कर लेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ पूरा कर सकते हैं 1,000 रन
विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। इस मैच में विलियमसन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 20 मुकाबलों की 20 पारियों में 54.61 की औसत से 983 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन रहा है। वह अगर पहले मुकाबले में 17 रन बना देते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे कर लेंगे।
भारतीय सरजमीं पर पूरे कर सकते हैं 500 रन
विलियमसन ने भारतीय सरजमीं पर अब तक 13 मुकाबले खेले हैं और इसकी 13 पारियों में 33.16 की औसत से 398 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन रहा है। भारत में विलियमसन ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने 42 चौके और सिर्फ 1 छक्का लगाया है। विश्व कप 2023 में 102 रन बनाते ही विलियमसन भारतीय सरजमीं पर वनडे में 500 रन पूरे कर लेंगे।
बतौर कप्तान 4,000 रन पूरे कर सकते हैं विलियमसन
विलियमसन ने कप्तान के तौर पर 87 मैच खेले हैं और 50.01 की औसत से वनडे में 3,801 रन बनाए हैं। ऐसे में बतौर कप्तान 4,000 रन पूरे करने के लिए उन्हें 199 रन की जरूरत है। विश्व कप में विलियमसन ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। कप्तान के तौर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोटिंग (8,497) के नाम है। दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी (6,641) और तीसरे स्थान पर स्टीफन फ्लेमिंग (6,295) हैं।
विश्व कप में पूरे कर सकते हैं 1,000 रन
विलियमसन ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 3 विश्व कप खेले हैं। उन्होंने 23 मैचों की 22 पारियों में 56.93 की औसत से 911 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 148 रन रहा है। उन्होंने 78.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। विश्व कप में 81 रन बनाते ही विलियमसन अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अब तक क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
विलियमसन ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 50.89 की औसत से 5,802 रन बनाए हैं। वह विश्व कप में 198 रन बनाते ही नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 6,000 रन पूरे कर लेंगे। इस नंबर पर सबसे ज्यादा रन पोटिंग (13,704) ने बनाए हैं।