वनडे विश्व कप 2023: बाबर आजम टूर्नामेंट में बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। पाकिस्तान की टीम को अपने कप्तान बाबर आजम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह 2019 में खेले गए पिछले संस्करण में अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें बाबर आगामी विश्व कप में हासिल कर सकते हैं।
अपने वनडे करियर में 6,000 रन पूरे कर सकते हैं बाबर
बाबर ने अपने वनडे करियर में अब तक 108 मैच खेले हैं, जिसमें 58.16 की उम्दा औसत और 89.12 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,409 रन अपने नाम किए हैं। आगामी विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम को कम से कम 9 मैच खेलने को मिलेंगे। ऐसे में बाबर के पास 6,000 रन पूरे करने का मौका होगा। वह इस आंकड़े को छूने वाले 11वें पाकिस्तानी बन सकते हैं।
सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बन सकते हैं बाबर
बाबर ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में अब तक 19 शतक लगाए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से 50 ओवर प्रारूप में सईद अनवर (20) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। अगर वह आगामी वैश्विक प्रतियोगिता में कम से कम 2 शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो इस प्रारूप में पाकिस्तान से सबसे ज्यादा शतक वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही वह हर्शल गिब्स (21 शतक) और रॉस टेलर (21 शतक) की बराबरी कर सकते हैं।
विश्व कप में 1,000 रन पूरे करने वाले दूसरे पाकिस्तानी
बाबर ने वनडे विश्व कप में अब तक 8 मैचों में 67.71 की बेहतरीन औसत और 87.77 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं। वह अगर आगामी विश्व कप में 526 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो इस टूर्नामेंट के इतिहास में अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे। बता दें पाकिस्तान की ओर से सिर्फ जावेद मियांदाद (1,083) ही 1,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
एशिया में खेलते हुए अपने 3,000 वनडे रन पूरे कर सकते हैं बाबर
बाबर के एशिया में खेलते हुए प्रभावशाली आंकड़े रहे हैं। उन्होंने अब तक एशियाई महाद्वीप में कुल 50 वनडे खेले हैं, जिसमें 62.63 की औसत और 89.21 की स्ट्राइक रेट से 2,756 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वह एशिया में अपने 3,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह पाकिस्तान की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
बाबर सबसे तेज 5,000 वनडे रन (97 पारियों में) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अगर विश्व कप के दौरान 6,000 रन पूरा कर लेंगे, तो हाशिम अमला (123 पारी) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए इस आंकड़े को छूने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।