वनडे क्रिकेट: इन विकेटकीपर कप्तानों ने लगाए हैं सर्वाधिक शतक
क्या है खबर?
क्रिकेट के इतिहास में कुछ विकेटकीपर बल्लेबाज सफल कप्तान साबित हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सफल कप्तान के मिसाल हैं। धोनी ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल किया था। वर्तमान में शाई होप वेस्टइंडीज की कप्तानी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में शतक जड़ा था। इस बीच उन विकेटकीपर कप्तानों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सर्वाधिक शतक लगाए हैं।
#1
शाई होप (6 शतक)
होप ने कप्तान के तौर पर 6 वनडे शतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक 43 वनडे में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है, जिसमें 55.90 की औसत के साथ 1,789 रन बनाए हैं। वह अपने वनडे करियर में अब तक 6,000 से अधिक रन बना चुके हैं। उल्लेखनीय रूप से इस बीच उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 50 का रहा है। वह इस प्रारूप में कुल 19 शतक जड़ चुके हैं।
जानकारी
होप ने वेस्टइंडीज की ओर से दूसरे सबसे तेज 6,000 रन पूरे किए
होप वेस्टइंडीज की ओर से दूसरे सबसे तेज 6,000 रन (142 पारी) पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। कैरेबियाई बल्लेबाजों में उनसे तेज ये आंकड़ा विवियन रिचर्ड्स (141 पारी) ने छूआ था।
#2
महेंद्र सिंह धोनी (6 शतक)
धोनी ने अपने वनडे करियर का अंत 10,000 से अधिक रन बनाने के साथ किया था, जिसमें 10 शतक शामिल थे। धोनी ने अपने करियर का ज्यादातर क्रिकेट कप्तान के रूप में खेला। उन्होंने 200 वनडे मैचों में टीम की कमान संभाली थी और इस बीच 172 पारियों में 53.55 की औसत के साथ 6,641 रन बनाए थे। इस बीच 139* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक लगाए थे।
#3
एबी डिविलियर्स (4 शतक)
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी इस सूची में शामिल हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए कप्तान के तौर पर 4 वनडे मैचों में शतक लगाए थे। डिविलियर्स ने अपने वनडे करियर में 228 वनडे मैच खेले थे, जिसकी 218 पारियों में 53.50 की औसत और 101.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 9,577 रन बनाए थे। उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए थे। वह 7 पारियों में शून्य पर भी आउट हुए थे।