LOADING...
वनडे क्रिकेट: इन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने खेले हैं 150 या उससे अधिक मैच 
हरमनप्रीत ने पूरे किए अपने 150 वनडे मैच (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

वनडे क्रिकेट: इन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने खेले हैं 150 या उससे अधिक मैच 

Sep 14, 2025
04:57 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे के दौरान अहम उपलब्धि हासिल की। दरअसल, उन्होंने अपने वनडे करियर में 150 मैच खेले। वह मुल्लांपुर (चंडीगढ़) में अपने 150वें मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सकी और सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुई। इस बीच भारतीय टीम की ओर से 150 या उससे अधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

#1

मिताली राज (232 मैच) 

26 जून, 1999 को भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाली मिताली राज का वनडे करियर 22 साल 274 दिनों का रहा था। पूर्व भारतीय कप्तान मिताली ने 2 दशक से ज्यादा के अंतरराष्ट्रीय करियर में 232 वनडे में 50.68 की औसत से 7,805 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 125* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 शतक लगाए थे। वह महिला वनडे में 6,000 और 7,000 रन बनाने वाली भी इकलौती बल्लेबाज हैं।

जानकारी

मिताली ने बनाए हैं सर्वाधिक अर्धशतक  

मिताली ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 64 अर्धशतक लगाए हैं और 50 या उससे अधिक अर्धशतक लगाने वाली इकलौती महिला बल्लेबाज हैं।

#2 

झूलन गोस्वामी (204 मैच)

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी इस सूची का हिस्सा हैं। उन्होंने 204 वनडे मैच खेले थे, जिसमें 22.04 की औसत और 3.37 की इकॉनमी रेट के साथ 255 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा था। गोस्वामी महिला वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उनके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 200 विकेट भी नहीं ले सकी हैं।

#3 

हरमनप्रीत कौर (150* मैच)

हरमनप्रीत भारत की ओर से 150 वनडे मैच खेलने वाली सिर्फ तीसरी महिला खिलाड़ी बनी। अपने वनडे करियर में वह 4,000 से अधिक रन बना चुकी हैं। इस प्रारूप में उनसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय सिर्फ मिताली और स्मृति मंधाना है। हरमनप्रीत वनडे में 7 शतक लगा चुकी हैं। 2017 में वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ उन्होंने 171 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जो कि उनका सर्वोच्च स्कोर है।