
वनडे क्रिकेट: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये हैं सबसे कम स्कोर
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विरुद्ध सीरीज के पहले वनडे मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हेडिंग्ले में हुए पहले मुकाबले में मेजबान टीम सिर्फ 131 रन पर ही सिमट गई। प्रोटियाज गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस बीच वनडे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध इंग्लैंड के सबसे कम स्कोर के बारे में जानते हैं।
#1
इंग्लैंड (103 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1999)
इंग्लैंड को 1999 में खेले गए वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन से करारी हार मिली थी। ओवल में खेले गए उस मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में मेजबान टीम 41 ओवर में सिर्फ 103 रन पर ही ढेर हो गई थी। इंग्लैंड की ओर से ग्रीम हिक और नील फेयरब्रदर ने सर्वाधिक 21-21 रन बनाए थे।
#2
इंग्लैंड (111 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2000)
इंग्लैंड को 2000 में जोहांसबर्ग वनडे में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 38 रन (डक वर्थ लुईस की मदद से) से हार मिली थी। बारिश से प्रभावित वो मैच 45-45 ओवरों का खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 149 रन बनाए थे। कप्तान हैंसी क्रोनिए ने 56 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 111 रन पर ही सिमट गई थी।
#3
इंग्लैंड (115 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1996)
दक्षिण अफ्रीका ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए थे। प्रोटियाज टीम से ब्रायन मैकमिलन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए थे। जवाब में छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 115 रन पर ही सिमट गई थी। ईस्ट लंदन में खेले गए उस मुकाबले में इंग्लैंड को 14 रन से हार मिली थी। इंग्लैंड से ग्रीम हिक ने सर्वाधिक 29 रन बनाए थे।
#4
इंग्लैंड (131 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2025)
हेडिंग्ले में हुए वनडे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 131 रन बनाए थे। इंग्लिश टीम से जेमी स्मिथ ने सर्वाधिक 54 रन बनाए, जबकि विपक्षी टीम से केशव महाराज ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मेहमान टीम से पारी की शुरुआत करने आए एडेन मार्करम ने सर्वाधिक 86 रन बनाए।