वनडे क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई वनडे सीरीज में बल्लेबाजी में कमाल किया। पूर्व भारतीय कप्तान ने सीरीज के दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया, जबकि तीसरे मैच में शतकीय पारी खेलते हुए जीत दिलाई। इस सीरीज के दौरान रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर खेलते हुए 1,000+ वनडे रन बनाए। इस बीच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
विवियन रिचर्ड्स (1,905 रन)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स इस सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर 40 वनडे मैच खेले थे, जिसमें 56.02 की औसत के साथ 1,905 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 18 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए थे। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 153 रन रहा था। बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी वनडे मैच 1989 में खेला था।
#2
डेसमंड हेंस (1,565 रन)
वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस भी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर 51 वनडे मैच खेले थे, जिसमें 34.02 की औसत के साथ 1,565 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए उन्होंने 123* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 12 अर्धशतक और 2 शतक लगाए थे। इस बीच वह 3 वनडे पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।
#3
कुमार संगाकारा (1,171 रन)
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा भी ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 1,000 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 वनडे मैच खेले थे, जिसमें 43.37 की औसत के साथ 1,171 रन बनाए थे। इस बीच 104 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए थे। वह ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 1 पारी में शून्य पर आउट हुए थे।
#4
रोहित शर्मा (1,071 रन)
ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2008 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर 22 वनडे खेले हैं, जिसमें 62.73 की औसत के साथ 1,192 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 5 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। इस खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171* रन रहा है। वह 1 पारी में शून्य पर भी आउट हुए हैं।