
कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव के बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किए
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने कोरोना के बड़े रहे प्रभाव के बीच अपने घरेलू सीरीज के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए हैं।
कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए न्यूजीलैंड ने अंतरराष्ट्रीय मैचों को सीमित मैदानों में खेलने का निर्णय किया है।
न्यूजीलैंड पुरुष टीम ने इस साल फरवरी से अप्रैल के बीच क्रमशः दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की मेजबानी करनी है। इन तीनों सीरीज के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित किया गया है।
एक नजर पूरी खबर पर।
बयान
कोरोना से बचाव के लिए किए गए हैं बदलाव- डेविड व्हाइट
NZC के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने इन बदलावों को लेकर कहा, "ये बदलाव कोविड -19 हॉटस्पॉट से बचने के लिए किए गए हैं। इसमें हवाई यात्रा को कम करना, आवास स्थानान्तरण को सीमित करना और अनिवार्य रूप से सुरक्षित वातावरण में काम करना शामिल है।"
व्हाइट ने आगे स्पष्ट किया कि टीमें जितना कम घरेलू उड़ानों का उपयोग करेंगी, उतने ही कोरोना संक्रमण की कम संभावना होगी।
नया कार्यक्रम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेलेगी न्यूजीलैंड
मेजबान न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं। अब यह दोनों मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले जाएंगे।
प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार टीमों को वेलिंगटन में दूसरा मैच खेलना था।
उसी महीने न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम इकलौता टी-20 और पांच वनडे मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेगी, जो अब क्वीन्सटाउन के डेविस ओवल में खेले जाएंगे।
नया कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नेपियर में ही पूरी टी-20 सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड
मार्च में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जिसमें तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। यह तीनों मुकाबले नेपियर में आयोजित होंगे।
वहीं नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड को एक टी-20 और तीन वनडे की मेजबानी करनी है। यह लिमिटेड ओवर सीरीज माउंट माउंगानुई और हैमिल्टन में खेली जाएगी।
बता दें नीदरलैंड का यह दौरा 25 मार्च से 04 अप्रैल तक खेला जाना तय है।
जानकारी
ऐसी है न्यूजीलैंड में कोरोना की स्थिति
न्यूजीलैंड में पिछले 24 घंटे में 96 नए संक्रमण दर्ज किए गए और अब देश में कुल सक्रिय मामले 1,241 पहुंच गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 15,466 पहुंच गई है।
कोरोना का प्रभाव
कोरोना के कारण स्थगित हो चुका है न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा
इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना था, जो अब स्थगित हो चुका है।
दरअसल, कोरोना ने नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ रहे प्रभाव के बीच न्यूजीलैंड सरकार ने नियमों में बदलाव करके कड़े कानून बनाए हैं और क्वारंटाइन नियमों को ध्यान में रखते हुए यह दौरा टाल दिया गया है।
कोविड-19 के चलते लगातार तीसरी बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज स्थगित हुई है।