विंबलडन 2021: जोकोविच ने फाइनल में बनाई जगह, सैपोवालोव को सेमीफाइनल में हराया
दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2021 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। सेमीफाइनल में जोकोविच ने डेनिस सैपोवालोव को 7-6, 7-5, 7-5 से सीधे सेटों में मात दी है। यह मुकाबला तीन घंटे से अधिक समय तक चला। खिताब जीतने के लिए अब जोकोविच का सामना इटली के मैटियो बरेट्टिनी से होगी। बरेट्टिनी विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं।
इस तरह जोकोविच ने हासिल की जीत
मैच की शुरुआत में जोकोविच ने पहला गेमप्वाइंट हासिल किया था, लेकिन फिर सैपोवालोव ने दो गेमप्वाइंट की बढ़त ले ली थी। हालांकि, वह इसे कायम नहीं रख सके और पहला सेट गंवा बैठे। दूसरे सेट में एक बार फिर जोकोविच का ही दबदबा रहा और सैपोवालोव के अच्छे खेल के बावजूद उन्हें हार मिली। तीसरे सेट में मामला काफी हद तक बराबरी का रहा, लेकिन जोकोविच ने इसमें भी जीत हासिल की।
जोकोविच ने हासिल की ये उपलब्धियां
यह सातवां मौका है जब जोकोविच ने विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने पांच बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है और अब तक केवल एक फाइनल ही हारे हैं। इस टूर्नामेंट में यह जोकोविच की 78वीं जीत है। ATP हेड-टू-हेड सीरीज में अब उनके पास सैपोवालोव पर 7-0 की बढ़त हो गई है। ग्रैंड स्लैम के पिछले 17 में से 16 सेमीफाइनल में जोकोविच ने जीत हासिल की है।
लगातार जारी है जोकोविच का अदभुत खेल
2021 में जोकोविच ने लगातार 20वीं ग्रैंड स्लैम जीत हासिल की है और 100 प्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखा है। इस साल विंबलडन में जोकोविच ने केवल पहले राउंड में एक सेट गंवाया था और उसके बाद से लगातार 18 सेट जीत चुके हैं।
करियर का 30वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे जोकोविच
जोकोविच अपने करियर का रिकॉर्ड 30वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे। जोकोविच इस साल लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब खोज रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन पर अपना कब्जा जमाया है। रोड लेवल (1969) के बाद वह कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। जोकोविच लगातार तीसरी बार विंबलडन का खिताब भी जीतने की कोशिश करेंगे। ओपन ऐरा में वह ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं।