Page Loader
विंबलडन 2021: पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे मैटियो बरेट्टिनी
मैच जीतने के बाद जश्न मनाते बरेट्टिनी

विंबलडन 2021: पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे मैटियो बरेट्टिनी

लेखन Neeraj Pandey
Jul 09, 2021
09:11 pm

क्या है खबर?

सातवीं वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी मैटियो बरेट्टिनी ने ह्यूबर्ट हर्काज्ज को हराते हुए विंबलडन 2021 का सेमीफाइनल जीत लिया है और अपने करियर के पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे हैं। बरेट्टिनी ने 6-3, 6-0, 6-7(3), 6-4 से मैच जीतते हुए खुद को इस साल का पहला फाइनलिस्ट बना लिया है। फाइनल में उनका सामना नोवाक जोकोविच और डेनिस सैपोवालोव के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

लेखा-जोखा

इस तरह का रहा मुकाबला

पहले हाफ में दोनों ही खिलाड़ियों ने लगभग बराबर का प्रदर्शन किया। हालांकि, इटली के खिलाड़ी बरेट्टिनी ने 6-3 से पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में उन्होंने अपने खेल को और सुधारा और 6-0 से सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में हकार्ज्ज ने वापसी की और टाईब्रेक में जीत हासिल की। चौथे सेट में जीत हासिल करते हुए बरेट्टिनी ने मैच अपने नाम किया।

उपलब्धि

विंबलडन के सिंगल्स फाइनल में जाने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने बरेट्टिनी

बरेट्टिनी विंबलडन के सिंगल्स फाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले पुरुष या महिला खिलाड़ी बने हैं। वह किसी ग्रैंड स्लैम के चैंपियनशिप मैच में पहुंचने वाले अपने देश के केवल तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक जाना उनका बेस्ट रहा था। उन्होंने 2019 में यह कारनामा किया था।

प्रदर्शन

36-2 है इस सीजन बरेट्टिनी का रिकॉर्ड

ग्रास पर अब बरेट्टिनी का टूर-लेवल रिकॉर्ड 24-5 हो गया है। उन्होंने इस सतह पर अपने जीत के क्रम को 11 मैचों का कर लिया है। हकार्ज्ज के खिलाफ यह उनकी पहली ATP जीत थी। इस सीजन में बरेट्टिनी के जीत-हार का रिकॉर्ड 36-2 हो गया है। 2021 विंबलडन की शुरुआत से पहले बरेट्टिनी ने क्वींस क्लब चैंपियनशिप में जीत हासिल करके अपने करियर की सबसे बड़ी ट्रॉफी जीती थी।