ऑस्ट्रेलियन ओपन: 300 ग्रैंड स्लैम मुकाबले जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने नोवाक जोकोविच
क्या है खबर?
दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मिलोस राओनिक को दो घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में हराते हुए 12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
कनाडा के 14वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के खिलाफ 7-6 (7-4), 4-6, 6-1, 6-4 के अंतर से जीत हासिल करके जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम में अपनी 300वीं जीत भी पूरी कर ली है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
जानकारी
ग्रैंड स्लैम जीत में केवल फेडरर से पीछे हैं जोकोविच
रोजर फेडरर के बाद जोकोविच चार ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप में 300 जीत हासिल करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं। ओपन एरा में फेडरर ने सबसे अधिक 362 मैचों में जीत हासिल की है।
रिकॉर्ड
जोकोविच ने बेहतर किया राओनिक के खिलाफ अपना रिकॉर्ड
27वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ तीसरे राउंड की जीत के समय जोकोविच को पेट की मांसपेशियों में समस्या हुई थी। हालांकि, राओनिक के खिलाफ मैच के दौरान जोकोविच ने अपनी चोट का असर बिल्कुल नहीं दिखने दिया।
इस जीत के साथ ही जोकोविच ने कनाडा के इस खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 12-0 कर लिया है। जोकोविच ने मैच में 41 विनर्स लगाए थे जिसमें 10 ace शामिल थे।
यूएस ओपन
यूएस ओपन के चौथे राउंड में गलती के कारण बाहर कर दिए गए थे जोकोविच
पिछले साल हुए यूएस ओपन के दौरान जोकोविच काफी दुर्भाग्यशाली रहे थे। चौथे राउंड के मैच के दौरान उन्होंने गलती से लाइंसवीमैन की भूमिका निभा रही महिला को गेंद मार दी और उन्हें मैच से निकाल दिया गया था।
जोकोविच ने गेंद रैकेट से पीछे की तरफ मारी और वह सीधे जाकर महिला लाइंसमैन के गले में लगी। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर माफी भी मांगी थी।
राफेल नडाल
नडाल ने भी बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
दुनिया के दूसरे नंबर के पुरुष टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। नडाल ने इटली के फैबियो फोग्निनी के खिलाफ 6-3 6-4 6-2 की आसान जीत हासिल की है।
चौथी वरीयता प्राप्त डैनिल मेद्वेदेव भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को 6-4 6-2 6-3 के अंतर से हराया है। यह उनकी लगातार 18वीं जीत है।