
यूएस ओपन से बाहर किए गए नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, जानिए कारण
क्या है खबर?
विश्व के नंबर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के लिए यूएस ओपन का अंत बेहद खराब तरीके से हुआ है।
यूएस ओपन के चौथे राउंड के मैच के दौरान उन्होंने गलती से लाइंसवीमैन की भूमिका निभा रही महिला को गेंद मार दी और उन्हें मैच से निकाल दिया गया।
इसके साथ ही यूएस ओपन में उनका सफर भी समाप्त हो गया। जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखकर मांफी भी मांगी है।
मामला
इस प्रकार डिस्क्वालीफाई हुए जोकोविच
पाब्लो करेना बस्टा के खिलाफ मैच के पहले सेट में जोकोविच 5-6 से पीछे चल रहे थे और इसी दौरान उन्होंने अपनी निराश जाहिर कर दी।
जोकोविच ने गेंद रैकेट से पीछे की तरफ मारी और वह सीधे जाकर महिला लाइंसमैन के गले में लगी।
महिला गला पकड़कर जमीन पर बैठ गई और मैच रेफरी समेत सभी ऑफिशियल कोर्ट पर आ गए।
कुछ देर बातचीत के बाद जोकोविच को मैच से बाहर करके मैच की समाप्ति कर दी गई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना की वीडियो
Novak Djokovic has been disqualified from the #USOpen after accidentally hitting a line judge with the ball in his 4th round match
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) September 6, 2020
Earlier this year he had to cancel the Adria Tour which he had organised during the pandemic
Tough year this for Djokovicpic.twitter.com/6am4hzrxcP
नियम
क्या कहते हैं ग्रैंड स्लैम के नियम?
ग्रैंड स्लैम के नियमों के मुताबिक कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट स्थल पर किसी मैच ऑफिशियल, विपक्षी, दर्शक या फिर किसी अन्य व्यक्ति को शारीरिक चोट नहीं पहुंचा सकता है।
रेफरी के पास ऐसी ताकत है कि वह ग्रैंड स्लैम सुपरवाइजर के साथ बात करके इस कोड को एक बार भी तोड़ने के लिए खिलाड़ी को मैच से बाहर कर सकता है।
जोकोविच ने 2016 फ्रेंच ओपन में भी अपना रैकेट गुस्से में पटका था।
प्रतिक्रिया
इस घटना के लिए मांफी चाहता हूं- जोकोविच
जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इस घटना से वह बहुत दुखी हैं, लेकिन भगवान का शुक्रिया कि वह महिला ठीक है।
उन्होंने आगे लिखा, "उन्हें ऐसी परेशानी में डालने के लिए मैं मांफी मांगता हूं। बहुत गलत हुआ। उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए मैं उनका नाम जाहिर नहीं कर रहा हूं। डिस्क्वालिफिकेशन की बात करूं तो मुझे इसको एक सीख के तौर पर लेना होगा ताकि खिलाड़ी और इंसान के रूप में मैं अच्छा कर सकूं।"
प्रभाव
जोकोविच के बाहर होने का ऐसा होगा प्रभाव
जोकोविच के निकल जाने के बाद 2014 में मार्टिन सिलिक द्वारा यूएस ओपन जीतने के बाद इस बार भी टेनिस जगत को एक नया पुरुष ग्रैंड स्लैम चैंपियन मिलने वाला है।
2004 फ्रेंच ओपन में आखिरी बार ऐसा हुआ था कि किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में रोजर फेडरर, राफेल नडाल और जोकोविच में से कोई भी मौजूद नहीं था।
2020 में जोकोविच ने एक भी मैच नहीं गंवाया था।