केएल राहुल ने विराट-रोहित को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को चुना सर्वकालिक महान क्रिकेटर, जानिए नाम
इस बात पर अक्सर बहस होती रहती है कि सर्वकालिक महान क्रिकेटर कौन है। अक्सर जानकार इस पर अपनी राय देते हैं और अपने कारण बताते हैं। इस बीच केएल राहुल ने सर्वकालिक महान क्रिकेटर को चुना है। उन्होंने आधुनिक युग के दो महानतम खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को इसमें जगह नहीं दी। इससे पहले शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक (58) लगाया था।
सचिन को बताया सर्वकालिक महान क्रिकेटर
जियो सिनेमा से बातचीत में केएल ने सचिन तेंदुलकर को सर्वकालिक महान क्रिकेटर (G.O.A.T) के रूप में चुना। राहुल ने सचिन और राहुल द्रविड़ को अपनी प्रेरणा बताया। राहुल ने खुलासा किया कि उनका पसंदीदा क्रिकेट शॉट कवर ड्राइव है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से एबी डिविलियर्स खेला करते थे, उसी तरह वह स्कूप शॉट खेलना पसंद करते हैं। राहुल ने कहा कि वह राशिद खान के खिलाफ बल्लेबाजी करने में असहज महसूस करते हैं।