ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: सितंबर के लिए अक्षर पटेल समेत ये खिलाड़ी नामांकित
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन को 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामांकित किया गया है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को नामांकित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। इन तीनों उम्मीदवारों ने सितंबर महीने के दौरान वनडे और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। आइये जानते नामांकित खिलाड़ियों के प्रदर्शन और आंकड़ों के बारे में।
कंगारूओं के खिलाफ दमदार रहा अक्षर का प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज में बल्लेबाजों का दबदबा था, लेकिन अक्षर ने अपने प्रदर्शन से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। तीन मैचों में उन्होंने 6.30 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट हासिल किए थे। सीरीज में अन्य गेंदबाज तीन से ज्यादा विकेट नहीं ले पाए थे। उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में 32 मैचों में 7.34 की इकॉनमी से 31 विकेट लेने के अलावा 162 रन भी बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ रिजवान के बल्ले ने जमकर उगले रन
ICC टी-20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज रिजवान ने सितंबर में जमकर रन बनाए। एशिया कप के छह मैचोें में तीन अर्धशतकों के साथ उन्होंने 281 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में चार अर्धशतकों की मदद से छह मैचों में उन्होंने 316 रन ठोक दिए। इस फॉर्मेट में पाकिस्तान की ओर से उन्होंने 68 मैचों में एक शतक और 20 अर्धशतकों के सहारे 2,259 रन बनाए हैं।
ग्रीन ने की भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में ग्रीन ने गेंदबाजों की ऐसी पिटाई की, जिसे वे सालों-साल नहीं भुला पाएंगे। उन्होंने तीन मैचों में 215 की स्ट्राइक रेट से 118 रन ठोक दिए। उन्होंने पहले (30 गेंदों में 61 रन) और तीसरे मैच (21 गेंदों में 52 रन) में तेजतर्रार पारियां खेली थीं। इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उन्होंने पांच मैचों में 186 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं। जिसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं।
महिला वर्ग में भारत से हरमनप्रीत-मंधाना को किया गया नामांकित
इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन के लिए हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को ICC ने महिला वर्ग में सिंतबर माह के लिए नामांकित किया है। हरमनप्रीत ने वनडे सीरीज (221 रन) में गजब का प्रदर्शन किया था। मंधाना ने वनडे सीरीज (181 रन) और टी-20 सीरीज (111 रन) में अच्छा प्रदर्शन किया था। तीसरी नामांकित खिलाड़ी बांग्लादेश की निगर सुल्ताना हैं, जो ICC महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर 2022 में दूसरी सबसे ज्यादा रन (180) बनाने वालीं बल्लेबाज रहीं थीं।