इंग्लैंड के दल से कोरोना मामले सामने आने के बावजूद एशेज पर खतरा नहीं: CA प्रेसीडेंट
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे एशेज सीरीज पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरु होने से पहले इंग्लैंड के दल से चार कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे। हालांकि, खिलाड़ियों को कोरोना निगेटिव मिलने के कारण खेल को जारी रखा गया है। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के चीफ निक हॉक्ले का कहना है कि एशेज सीरीज पर कोई खतरा नहीं है।
एशेज को शेड्यूल पर जारी रखा जाएगा- हॉक्ले
हॉक्ले ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एशेज सीरीज को शेड्यूल पर जारी रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने आगे कहा, "हम अपने प्रोटोकॉल पर डटे रहेंगे। पर्दे के पीछे हम कितनी मेहनत कर रहे हैं इसके बारे में आपको बताया नहीं जा सकता। हमारी मेडिकल टीम और खिलाड़ी जिस प्रतिबद्धता के साथ सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए काम कर रहे हैं वह काफी शानदार है।"
इंग्लिश टीम का कराया गया रैपिड टेस्ट
इंग्लैंड के सपोर्ट स्टॉफ से दो और परिवारों से दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कोरोना का मामला सामने आने के बाद थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया था। दूसरे दिन का खेल शुरु होने से पहले इंग्लैंड की पूरी टीम का रैपिड टेस्ट कराया गया। इस टेस्ट में सभी के निगेटिव मिलने के बाद टीम को होटल से निकलने दिया गया और मैच की शुरुआत थोड़ी देरी से हुई।
शाम को होगा इंग्लिश टीम का आरटी-पीसीआर
जिन लोगों को संक्रमित पाया गया है उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। आज शाम को इंग्लिश टीम का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी कराया जाएगा। दोनों टीमों को मैच के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं। इंग्लिश टीम ने सावधानी के तौर पर ड्रिंक्स ला रहे खिलाड़ियों को ग्लव्स पहना दिए हैं। इसके अलावा ग्राउंड के बाहर बैठे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ मास्क लगाए दिख रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू प्रसारणकर्ता सेवन नेटवर्क ने भी बताया है कि उनके स्टॉफ के बीच से भी कोरोना का मामला सामने आया है। दूसरे दिन के खेल से ठीक पहले उन्हें कमेंट्री टीम में बदलाव करने पड़े हैं।
पहले भी ऐसी परिस्थिति का सामना कर चुका है इंग्लैंड
किसी सीरीज के बीच में कोरोना का मामला सामने आने का यह इंग्लैंड के लिए दूसरा मौका है। जुलाई में भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी ऐसा ही वाकया हुआ था। भारतीय दल से कोरोना के कुछ मामले सामने आए थे। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अंतिम टेस्ट खेलने से मना कर दिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आपसी रजामंदी से अंतिम टेस्ट को स्थगित कर दिया था।