महिला टी-20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
महिला टी-20 विश्व कप के चौथे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है। केपटाउन में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने कप्तान बिस्माह मारूफ के अर्धशतक (68*) की मदद से 149/4 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिग्ज के अर्धशतक (53*) की मदद से 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह रहा रोचक मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 68 के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद आयशा नसीम और मरूफ ने 47 गेंदों में 81 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत से राधा यादव (2/21) सबसे सफल गेंदबाज रही। जवाब में भारत से शुरुआत में शफाली वर्मा ने 33 रन बनाए। वहीं रोड्रिगेज (53*) और ऋचा घोष (31*) ने 58 रन की अटूट साझेदारी करके जीत दिला दी।
मारूफ ने लगाया 12वां अर्धशतक
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आई मारूफ ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 12वां अर्धशतक 45 गेंदों में पूरा किया। इस बीच उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 2,600 रनों का आंकड़ा भी पार किया है। उन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने रनों के मामले में शार्लेट एडवर्ड्स (2,605) को पीछे छोड़ दिया है। वह इस प्रारूप में विश्व की आठवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।
विश्व की चौथी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी हरमनप्रीत
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर आज बड़ी पारी नहीं खेल सकी। उन्होंने 12 गेंदों में 16 रन बनाए। उनके अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 28.15 की औसत से 2,956 रन हो गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन (2,950) को पीछे छोड़ दिया है। वह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विश्व की चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई है। उनसे आगे सिर्फ सूजी बेट्स, मेग लेनिंग और स्टेफनी टेलर हैं।
जेमिमा रोड्रिग्ज ने लगाया 10वां अर्धशतक
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आई रोड्रिग्ज ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। अपनी मैच जिताऊ की पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 20 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए।
दीप्ति ने हासिल की ये उपलब्धि
दीप्ति शर्मा भारत के लिए लगातार 50 से अधिक वनडे के साथ-साथ लगातार 50 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली एकमात्र क्रिकेटर (पुरुष/महिला) बन गई हैं। उन्होंने 2016-21 के बीच लगातार 54 वनडे खेले थे। इसके अलावा 2020 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली दीप्ति ने आज अपना लगातार 50वां टी-20 मैच खेला। उन्होंने आज के मैच में अपने चार ओवर में 39 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
पाकिस्तान टीम से बने ये रिकॉर्ड्स
आज पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप में अपना सर्वोच्च टीम स्कोर (149/4) बनाया है। कप्तान मारूफ ने आयशा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 81 रन की अटूट साझेदारी की। यह पाकिस्तान की महिला टीम से टी-20 विश्व कप में किसी भी विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इसके अलावा यह इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।