न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा, कीवी सरजमीं पर श्रीलंका की 7वीं सीरीज हार
क्या है खबर?
वेलिंग्टन में खेले टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के चौथे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को पारी और 58 रन से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
टेस्ट की परीक्षा के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे और 3 मैचों की ही टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 580 रन बनाते हुए पारी घोषित की। टीम की ओर से केन विलियमसन (215) और हेनरी निकोल्स (200) ने दोहरे शतक जमाए।
बड़े स्कोर के दबाव में खेलते हुए श्रीलंका पहली पारी में 164 रन पर ही ढेर हो गई। इसके बाद उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में टीम ने कुछ संघर्ष किया और 358 रन तक पहुंचने में कामयाब रही।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड की धरती पर 7वीं टेस्ट सीरीज हार
न्यूजीलैंड की धरती पर श्रीलंका का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। टीम की यह मेजबान टीम के खिलाफ उसी के घर में 7वीं सीरीज हार है।
दोनों देशों के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1982-83 में न्यूजीलैंड में ही खेली गई थी जिसमें मेजबानों ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।
इसके बाद श्रीलंका को न्यूजीलैंड में 1996-97 (2-0), 2004-05 (1-0), 2014-15 (2-0), 2015-16 (1-0) और 2018-19 (1-0) में भी सीरीज हार झेलनी पड़ी थी।
रिपोर्ट
दूसरी पारी में ऐसी ढही श्रीलंकाई पारी
श्रीलंका ने पहली पारी की अपेक्षा दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन पिछली पारी की नाकामी के चलते वह मैच में पिछड़ गई।
दूसरी पारी में चार बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक स्कोर किए, लेकिन कोई भी शतक नहीं बना पाया। इस बीच धनंजय डी सिल्वा दुर्भाग्यशाली रहे और 2 रन से शतक नहीं बना पाए।
दिमुथ करुणारत्ने (51), कुसल मेंडिस (50), दिनेश चांदीमल (62) और धनंजय (98) विकेट पर जमने के बाद लंबी पारी नहीं खेल पाए।
रिपोर्ट
धनंजय के टेस्ट में 3,000 रन पूरे, ऐसा करने वाले 15वें श्रीलंकन
धनंजय इस मुकाबले में भले ही शतक जमाने से चूक गए लेकिन चौथे दिन उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर लिए।
वह ऐसा करने वाले 15वें श्रीलंकन बल्लेबाज बने। उन्होंने 47वें टेस्ट की 85वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया।
श्रीलंका की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (12,400), महेला जयवर्धने (12,400) और एंजेलो मैथ्यूज (7,118) आगे हैं।
रिपोर्ट
विलियमसन-निकल्स ने बनाया रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के लिए पहली बार पारी में लगे दो दोहरे शतक
वेलिंग्टन टेस्ट मैच में विलियमसन और निकोल्स ने शानदार पारियां खेलते हुए नया रिकॉर्ड कायम करते हुए इसे यादगार बना दिया।
ये दोनों एक टेस्ट पारी में एक साथ दोहरे शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड की ओर से पहले जोड़ीदार बन गए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो अब तक कुल 18 बार यह ऐसा हो चुका है।
पूर्व कप्तान विलियमसन और निकोल्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 467 गेंदों में 363 रनों की मैराथन साझेदारी हुई।
रिपोर्ट
विलियमसन ने पूरे किए 8,000 रन, इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले कीवी
विलियमसन ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 8,000 रन पूरे कर लिए।
वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने। 251 के उच्चतम स्कोर के साथ विलियमसन के नाम टेस्ट में 6 दोहरे शतक, 28 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं।
विलियमसन के बाद न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में रॉस टेलर (7,683), स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) ब्रेंडन मैकुलम (6,453) शामिल हैं।
रिपोर्ट
टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा सबसे बेहतर
32 साल के विलियमसन इस दो टेस्ट मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 3 पारियों में 168.50 की बल्लेबाजी औसत और 67.27 की स्ट्राइक रेट से कुल 337 रन बनाए।
दूसरे नंबर पर उन्हीं के साथी खिलाड़ी निकोल्स रहे और जिन्होंनें 3 पारियों में 111.00 की औसत से 222 रन बनाए।
गेंदबाजी में टिम साउथी और मेट हेनरी संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट (11-11) लेने वाले गेंदबाज बने।