न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे वनडे की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से 10 फरवरी को होगा।
अपना पहला मैच जीत चुकी कीवी टीम इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचने का प्रयास करेगी, जबकि प्रोटियाज टीम इस सीरीज में अपने पहले मुकाबले में सही संयोजन की तलाश में उतरेगी।
ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमें कुल 72 वनडे में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 42 में प्रोटियाज टीम जीती है और 25 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 5 वनडे मैच बेनतीजा रहे हैं।
आखिरी 5 आपसी भिड़ंत में से दक्षिण अफ्रीका ने 3 वनडे में जीत दर्ज की थी।
न्यूजीलैंड
एक बदलाव के साथ सकती है न्यूजीलैंड की टीम
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड से केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने अर्धशतक लगाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने शतकीय पारी खेली थी।
पिछले मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए रचिन रविंद्र के बाहर होने की संभावना है।
संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स और विलियम ओरुके।
दक्षिण अफ्रीका
इस संयोजन के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका ने कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी अपना वनडे डेब्यू करते हुए नजर आएंगे।
अनुभवी कप्तान तेम्बा बावुमा के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहने वाली है। वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे में भी लय हासिल करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: तेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ, लुंगी एनगिडी और काइल वेरिन।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
पहले मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाज फिलिप्स ने 74 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
हेनरी ने पहले वनडे में 3 विकेट चटकाए थे। वह एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।
विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक 17 वनडे में 47.85 की औसत से 670 रन बनाए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: टॉम लैथम और काइल वेरिन।
बल्लेबाज: केन विलियमसन (उपकप्तान), डेरिल मिचेल (कप्तान), विल यंग और तेम्बा बावुमा।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन फिलिप्स और वियान मुल्डर।
गेंदबाज: मैट हेनरी, लुंगी एनगिडी और विलियम ओरुके।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 10 फरवरी को गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को फैन कोड ऐप पर देखा जा सकता है।