त्रिकोणीय सीरीज 2025: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इस समय खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड इस सीरीज के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
लाहौर में हुए मैच में प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के बाद 304/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में कीवी टीम ने केन विलियमसन के शतक (133*) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती न्यूजीलैंड की टीम
दक्षिण अफ्रीका से अपना वनडे डेब्यू करने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके ने शतक (150) लगाया। उनके अलावा वियान मुल्डर ने 60 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली और टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार किया।
जवाब में न्यूजीलैंड ने विल यंग (19) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद विलियमसन और डेवोन कॉनवे (97) ने पारी को संभाला।
विलियमसन के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने 49वें ओवर में जीत दर्ज की।
ब्रीट्जके
ऐसी रही मैथ्यू ब्रीट्जके की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका से ब्रीट्जके और कप्तान तेम्बा बावुमा (20) ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े।
26 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कीवी तेज गेंदबाजों के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने 68 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाजों ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 148 गेंदों पर 150 रन बनाकर आउट हुए।
इतिहास
ब्रीट्जके ने रचा इतिहास
अपनी इस पारी के साथ ही ब्रीट्जके वनडे डेब्यू में 150 रन का आंकड़ा छूने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने हैं। डेब्यू पारी में पिछला उच्चतम स्कोर डेसमंड हेन्स के नाम (148 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1978) पर था।
ब्रीट्जके अब वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी बने हैं।
उनसे पहले कोलिन इनग्राम (2010), बावुमा (2016) और रीजा हेंड्रिक्स (2018) ये कारनामा कर चुके हैं।
शतक
विलियमसन ने सिर्फ 72 गेंदों में जड़ा शतक
जीत के लिए मिले 305 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने जब 50 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब विलियमसन क्रीज पर आए।
अच्छी फॉर्म में चल रहे विलियमसन ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 113 गेंदों पर 133 रन बनाकर नाबाद रहे।
शतक
विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया 47वां शतक
विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपना 47वां शतक लगाया।
उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स की बराबरी की।
विलियमसन अब सक्रिय खिलाड़ियों में फिलहाल पांचवें सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन वाले बल्लेबाज हैं।
उनसे आगे इस सूची में सिर्फ विराट कोहली (81), जो रूट (52), रोहित शर्मा (49), और स्टीव स्मिथ (48) हैं।
कॉनवे
कॉनवे शतक से चूके
कॉनवे ने 107 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 97 रन की पारी खेली।
वह अपने वनडे करियर का छठा शतक बनाने से सिर्फ 3 रन से चूक गए। उन्हें जूनियर डाला ने आउट किया।
यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
उन्होंने विलियमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 155 गेंदों पर 187 रन की बड़ी साझेदारी भी की।