न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: जेमिसन ने खतरनाक ढंग से किया थ्रो, ICC ने लगाया जुर्माना
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन पर ICC ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में जेमिसन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान गेंद को पकड़कर क्रीज पर मौजूद फहीम अशरफ की तरफ थ्रो कर दिया।
खतरनाक ढंग से थ्रो करने के कारण ICC ने उन पर यह कार्यवाई की है।
इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है।
नियम
जेमीसन को ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का दोषी पाया गया
जेमीसन को ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का दोषी पाया गया है। वहीं ICC ने बताया है कि जेमीसन ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है और इसलिए अब उनके खिलाफ कोई औपचारिक कार्रवाई की जरूरत नहीं है।
मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और वैनी नाइट तथा थर्ड अंपायर क्रिस ब्राउन ने जेमीसन पर यह आरोप लगाए जिस पर मैच रेफरी जैफ क्रो ने मंजूरी दी थी।
घटनाक्रम
ऐसा रहा पूरा घटनाक्रम
यह वाक्या पाकिस्तान के पहली पारी के 75वें ओवर में घटित हुआ। तेज गेंदबाज जेमिसन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान गेंद को पकड़कर क्रीज पर मौजूद पाकिस्तानी बल्लेबाज अशरफ की तरफ तेज गति से थ्रो किया, जबकि वह रन भागने की कोशिश नहीं कर रहे थे।
पहली पारी में अशरफ ने पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 91 रन बनाए थे, जिस कारण से मेहमान टीम फॉलो-ऑन टालने में सफल रही थी।
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने जीता पहला टेस्ट
पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के 431 के जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 239 रन बनाए।
192 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 180/5 के स्कोर पर घोषित कर पाकिस्तान को 373 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तान फवाद आलम (102) के शतक के बावजूद 271 रन ही बना सकी।
पांचवे दिन के अंतिम सत्र तक पाकिस्तान ने संघर्ष किया, लेकिन अंत में न्यूजीलैंड ने 101 रन से मैच जीत लिया।
अंक तालिका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर बनी हुई है न्यूजीलैंड
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। किवी टीम के 66.7 प्रतिशत अंक हो गए हैं।
टेस्ट चैंपियनशिप का अपनी चौथी सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक 76.6 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार है।
पांचवी सीरीज खेल रही भारतीय टीम के पास 390 अंक हैं, लेकिन 72.2 प्रतिशत अंक के कारण वे दूसरे स्थान पर है।