Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: रोमांचक पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: रोमांचक पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Dec 30, 2020
11:30 am

क्या है खबर?

बे ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रनों से हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 373 रनों का लक्ष्य दिया था। फवाद आलम (102) के शानदार शतक के बावजूद पाकिस्तानी लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी। केन विलियमसन (129) ने पहली पारी में न्यूजीलैंड के लिए शानदार पारी खेली थी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और इसमें बने कौन से रिकॉर्ड्स।

होम ग्राउंड

2020 में अपने घर में सभी टेस्ट जीतने वाली इकलौती टीम बनी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने 2020 में अपने घर में कुल पांच टेस्ट मैच खेले और पांचों में उन्होंने जीत हासिल की। इस साल अपने घर में सभी टेस्ट जीतने वाली न्यूजीलैंड विश्व की इकलौती टीम है। साल की शुरुआत में उन्होंने भारत को 2-0 और इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराया है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ उन्होंने साल की समाप्ति की है।

टिम साउथी

300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे किवी गेंदबाज बने साउथी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले तीसरे किवी गेंदबाज बने हैं। सर रिचर्ड हैडली (431) और डेनिएल वेटोरी (361) के बाद साउथी इस मुकाम तक पहुंचे हैं। साउथी ने 2020 में खेले पांच टेस्ट मैचों में 17 की शानदार औसत और 37.2 की स्ट्राइक रेट के साथ 30 विकेट चटकाए। वह इस साल दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

फवाद आलम

11 साल बाद फवाद ने लगाया अपना दूसरा टेस्ट शतक

बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम ने 2009 में पाकिस्तान के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उसी साल अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाया था। इसके बाद 10 साल तक टीम से बाहर रहने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट की दूसरी पारी में फवाद ने 102 रनों की शानदार पारी खेली और 11 साल बाद अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया।

साझेदारी

फवाद और रिजवान ने की लगभग 64 ओवर बल्लेबाजी

अंतिम पारी में शून्य के स्कोर पर दो और 75 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी पाकिस्तान के लिए फवाद (102) और मोहम्मद रिजवान (60) ने खूब संघर्ष किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए लगभग 64 ओवर बल्लेबाजी की और मैच को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। रिजवान का यह पांचवां टेस्ट अर्धशतक था। उनके सारे अर्धशतक SENA देशों में आए हैं।

रोमांच

अंत में काफी रोमांचक हो गया था मैच

फवाद और रिजवान को आउट करने के बाद लगा कि न्यूजीलैंड आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने मैच रोमांचक बना दिया। मोहम्मद अब्बास ने 26, शाहीन अफरीदी ने 30 और नसीम शाह ने 24 गेंद खेलकर न्यूजीलैंड को खूब परेशान किया। मैच बचाने के लिए पाकिस्तान को 74 गेंदे निकालनी थी, वहीं न्यूजीलैंड को केवल एक विकेट चाहिए थी। अफरीदी और शाह साथ मिलकर 46 गेंदे खेल गए, लेकिन सैंटनर की गेंद पर शाह आउट हो गए।

लेखा-जोखा

इस तरह न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 431 रन बनाए थे जिसमें केन विलियमसन (129) ने सबसे अधिक योगदान दिया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम फहीम अशरफ (91) की बदौलत 239 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 180/5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी और पाकिस्तान को 373 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने खूब जज्बा दिखाया, लेकिन 271 पर ऑल आउट हो गए।