न्यूजीलैंड बनाम भारत: तीसरे टी-20 से बाहर हुए विलियमसन, साउथी करेंगे कप्तानी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। दरअसल, वह अपने मेडिकल अपॉइंटमेंट के चलते 22 नवंबर को होने वाले टी-20 के लिए उपलब्ध नहीं हैं। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने स्पष्ट किया है कि उनकी गैरमौजूदगी में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी टीम की कमान संभालेंगे। वहीं मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
वनडे सीरीज में वापसी करेंगे विलियमसन
ऐसी उम्मीद है कि विलियमसन 25 नवंबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। कीवी कोच गैरी स्टीड ने कहा, "केन कुछ समय से इसे (अपॉइंटमेंट) बुक कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से यह हमारे शेड्यूल में फिट नहीं हो पाया। हमारे खिलाड़ियों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे ऊपर है और हम उन्हें ऑकलैंड में देखने के लिए उत्सुक हैं।"
अब तक 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं चैपमैन
कोच स्टीड ने टीम में शामिल किए गए चैपमैन के लिए कहा, "चैपमैन एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं और उनके आने से टीम में विविधता आ जाएगी।" 28 वर्षीय चैपमैन बैटिंग ऑलराउंडर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से अब तक 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 24.54 की औसत और 125.37 की स्ट्राइक रेट से 761 रन बना लिए हैं। वह टी-20 विश्व कप 2022 में कीवी टीम का हिस्सा थे।
दूसरे टी-20 में विलियमसन ने लगाया था अर्धशतक
बे ओवल में खेले गए दूसरे टी-20 में विलियमसन ने जीत के लिए मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का 17वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की और 48 गेंदों में अपने 50 रनों का आंकड़ा पार किया। उन्होंने 52 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। विलियमसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। कीवी टीम महज 126 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
फिलहाल टी-20 सीरीज में भारत ने बनाई हुई है बढ़त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला टी-20 बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं दूसरे टी-20 में भारत ने 65 रनों से जोरदार जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 25 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। वहीं 27 और 30 नवंबर को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा।