न्यूजीलैंड बनाम भारत: पहला टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला सीरीज का पहला टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। वेलिंग्टन में होने वाले इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और बिना टॉस के ही मैच रद्द हो गया। अब सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 20 नवंबर को बे ओवल में जबकि तीसरा और आखिरी मैच 22 नवंबर को मैक्लेन पार्क में खेला जाना है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम भारत मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच 20 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 11 और न्यूजीलैंड ने नौ मैच जीते हैं। दोनों के बीच आपस में खेले गए पिछले पांच मैचों में से भारत ने चार जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड केवल एक मैच ही जीत पाया है। न्यूजीलैंड के घर में भारत ने 10 मैच खेले हैं जिसमें से छह में उसने जीत हासिल की है और चार मैच गंवाए हैं।
सीरीज में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
सूर्यकुमार यादव ने इस साल 185.71 की आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट से एक शतक और नौ अर्धशतकों की मदद से 1,040 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 2022 में अब तक इस फॉर्मेट में 36 विकेट झटके हैं, जो किसी भी गेंदबाज के द्वारा लिए गए तीसरे सर्वाधिक हैं। डेवोन कॉन्वे का औसत (49.36) कम से कम 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरा सबसे अच्छा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टिम साउथी ने सर्वाधिक विकेट (129) लिए हैं।
टी-20 सीरीज में हार्दिक करेंगे भारत की कप्तानी
नियमित कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सहित कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों को सीरीज से आराम दिया गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम के उपकप्तान हैं। दूसरी तरफ केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड से अनुभवी मार्टिन गुप्टिल को टीम में नहीं चुना गया है। वहीं ट्रेंट बोल्ट के नाम पर भी विचार नहीं हुआ है।
टी-20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें
न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर। भारत की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।