न्यूजीलैंड बनाम भारत: केन विलियमसन ने जमाया 17वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। फिन एलन (0) के जल्दी आउट होने के बाद उन्हें पहले ही ओवर में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। उन्होंने संयम से बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। आइये जानते हैं विलियमसन की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही विलियमसन की पारी
इस पारी में विलियमसन ने 117.31 की स्ट्राइक रेट से 52 गेंदों में 61 रन बनाए। अर्धशतकीय पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के जमाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर 47 गेंदों में महत्वपूर्ण 56 रन जोड़े। दूसरे छोर से लगातार विकेटों के पतन के बीच कीवी कप्तान ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा। उन्हें अन्य बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिला, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा।
ऐसा रहा है विलियमसन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
32 साल के विलियमसन ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 87 मैच खेले हैं। 85 पारियों में उन्होंने 33.29 की औसत के साथ 2,464 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 95 रनों का है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 123.01 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले विलियमसन ने अब तक 230 चौके और 57 छक्के भी जमाए हैं।
धीमी बल्लेबाजी के चलते हो रही है विलियमसन की आलोचना
2011 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले विलियमसन ने इस साल 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.91 की औसत से 443 रन बनाए। इस साल उनका स्ट्राइक रेट (118.76) काफी नीचे आ गया है। धीमी बल्लेबाजी के कारण उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। 2022 में इस बल्लेबाज के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं। विलियमसन ने इस फॉर्मेट में कीवी टीम के लिए 64 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 33 जीते और 29 हारे हैं।