Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: बाबर आजम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया लगातार तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
तीसरे टी-20 में बाबर ने बनाए 58 रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: बाबर आजम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया लगातार तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jan 17, 2024
09:52 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यूनिवर्सिटी ओवल के मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने 58 रन की पारी खेली। उनकी अर्धशतकीय पारी के बावजूद पाकिस्तान को इस मैच में 45 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बाबर ने मौजूदा टी-20 सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर ने लगाया अर्धशतक 

जीत के लिए मिले 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर ने 37 गेंदों पर 58 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वह ईश सोढ़ी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को कैच दे बैठे। उनके अर्धशतक के बावजूद पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर खेलकर 179/7 का स्कोर ही बना सकी थी। इससे पहले न्यूजीलैंड ने फिन एलन के शतक (137) की मदद से 224/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

रिकॉर्ड

बाबर ने बनाया यह अनचाहा रिकॉर्ड

बाबर अब एशिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 3 अर्धशतक लगाए हैं और सभी में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि बाबर ने सीरीज के पहले टी-20 में 35 गेंदों पर 57 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने 43 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली थी। अब सीरीज का चौथा और 5वां मैच क्रमशः 19 और 21 जनवरी को होना है।

जानकारी

इस मामले में कोहली के करीब पहुंचे बाबर

यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर की 10वीं ऐसी 50+ रन की पारी थी, जिसमें पाकिस्तान की टीम को शिकस्त मिली है। वह हारे हुए मैचों में विराट कोहली (11) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा 50 से अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं।

बनाम न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?

बाबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने कीवी टीम के विरुद्ध अब तक 18 पारियों में 48.20 की बेहतरीन औसत और 133.39 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक भी निकले हैं। न्यूजीलैंड की धरती पर उन्होंने 11 टी-20 मैचों में 53.55 की औसत और 135.01 की स्ट्राइक रेट के साथ 482 रन अपने नाम किए हैं।

आंकड़े

बाबर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर 

बाबर ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 107 मैच खेले हैं और इसकी 101 पारियों में 42.13 की उम्दा औसत से 3,666 रन बनाए हैं। इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट लगभग 130 की रही है। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में वह 122 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 33 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।