न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फिन एलन ने महज 48 गेंदों पर जड़ा शतक, बनाए कई रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शानदार शतक (137) लगाया। यह किसी भी कीवी बल्लेबाज का इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर है।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक रहा, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224/7 का स्कोर खड़ा किया।
इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,000 रन भी पूरे किए।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही एलन की पारी
एलन ने अपना जोरदार फॉर्म जारी रखते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
इस बीच हारिस रऊफ के एक ओवर में उन्होंने 23 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल रहे। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे एलन ने 48 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह 62 गेंदों पर 137 रन बनाकर आउट हुए।
इस बीच उन्होंने टिम सीफर्ट (31) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।
जानकारी
न्यूजीलैंड से तीसरा सबसे तेज शतक
एलन (48 गेंद) अब न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। कीवी टीम में उनसे तेज शतक सिर्फ ग्लेन फिलिप्स (46 गेंद) और कॉलिन मुनरो (47 गेंद) ने लगाए हैं।
स्कोर
न्यूजीलैंड से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज बने एलन
एलन अब न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने 2012 में बांग्लादेश के विरुद्ध 123 रन की पारी खेली थी।
एलन ने अपनी पारी में कुल 16 छक्के लगाए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई (16 छक्के बनाम आयरलैंड, 2019) की बराबरी की है।
सीरीज
मौजूदा सीरीज में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं एलन
एलन के लिए यह टी-20 सीरीज शानदार चल रही है। उन्होंने पहले टी-20 में 15 गेंदों पर 34 रन बनाए थे, जिसमें 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए थे।
इसके बाद हेमिल्टन में खेले गए दूसरे टी-20 में 41 गेंदों पर 74 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए थे।
अब तीसरे टी-20 में शतक लगाकर उन्होंने अपनी लय बरकरार रखी है।
आंकड़े
एलन ने पूरे किए अपने 1,000 रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज एलन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी।
उन्होंने अब तक 38 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.97 की औसत और 165.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,025 रन बनाए हैं।
उन्होंने 2 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी जमाये हैं।
एलन ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी-20 मैचों में 48.00 की औसत से 336 रन बनाए हैं।