Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम भारत: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला वनडे मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड बनाम भारत: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

Nov 24, 2022
12:00 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुक्रवार (25 नवंबर) से शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है और उन पर युवा खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करवाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। टी-20 की तरह ही वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की तिकड़ी को आराम दिया गया है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

भारत

टी-20 सीरीज जीत भारत के हौसले बुलंद

भारत ने मंगलवार को समाप्त हुई तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में मेजबान टीम को 1-0 से हराया था। इस जीत से टीम को काफी मनोवैज्ञानिक मजबूती मिलेगी। हालांकि, टी-20 के मुकाबले वनडे में परिस्थितियां अलग प्रकार की होती हैं, जिसमें टीम को मजबूती के साथ 50 ओवर तक मैदान में टिकना होगा। संभावित एकादश: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड

ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड टीम

वनडे की नंबर एक टीम न्यूजीलैंड सीमित ओवर क्रिकेट में काफी संतुलित मानी जाती है, लेकिन टीम के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। कुछ खिलाड़ियों पर निर्भरता टीम को महंगी पड़ रही है। डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स शानदार लय में है, लेकिन अन्य खिलाड़ी प्रतिष्ठा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लॉथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी।

हेड-टू-हेड

न्यूजीलैंड बनाम भारत मैचों के आंकड़े

न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे में अब तक 110 बार भिड़ंत हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इनमें से 55 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं कीवी टीम ने 49 मैच जीतने में कामयाबी पाई है। एक मैच टाई रहा और पांच मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका। कीवियों ने आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से रौंदा था। भारत ने अंतिम बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में सीरीज जीती थी।

रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड में भारत का वनडे रिकॉर्ड

भारत का न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। मेहमान टीम ने अब तक यहां 42 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 14 ही जीते हैं। दूसरी ओर मेजबान टीम 25 बार मुकाबला अपने पक्ष में करने में कामयाब रही है। इस दौरान एक मैच टाई रहा और दो मैचों के परिणाम नहीं निकल सके। भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक (2009 और 2019) में सिर्फ दो सीरीज जीती है।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

शुभमन गिल इस साल वनडे मैचों में शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने नौ मैचों में 530 रन बनाए हैं, उनका औसत और स्ट्राइक रेट क्रमशः 75.71 और 105.50 का रहा है। युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 वनडे में 20 विकेट झटके हैं। केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ 25 वनडे मैचों में 39.36 की औसत से 984 रन बनाए हैं। मैट हेनरी ने 30 घरेलू वनडे मैचों में 4.79 की इकॉनमी से 60 विकेट झटके हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: डेवोन कॉन्वे (उपकप्तान), ऋषभ पंत। बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केन विलियमसन। ऑलराउंडर: दीपक हूडागेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मैट हैनरी, युजवेंद्र चहल, मिशेल सेंटनर। न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाला यह मैच 25 नवंबर (शुक्रवार) को ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।