LOADING...
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: बारिश के कारण रद्द हुआ पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया है (छवि स्रोत: X/@BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: बारिश के कारण रद्द हुआ पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

Oct 18, 2025
03:26 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इसके बाद इंग्लिश 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाने में सफल रही थी। हालांकि, इसके बाद लगातार आई बारिश के चलते रैफरी ने मैच को रद्द घोषित कर दिया।

बल्लेबाजी

कैसी रही इंग्लैंड की पारी?

मैच में इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उसे 29 रन तक 2 अहम झटके लग गए थे। उसके बाद जोस बटलर (29) ने कप्तान हैरी ब्रूक (20) के साथ 35 रन की साझेदारी कर स्कोर को 64 पर पहुंचा दिया। उसके बाद इंग्लिश टीम को 2 और झटके लग गए। वहां से सैम कर्रन (49*) ने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए स्कोर को 153 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम इसे आसान स्कोर मान रही थी।

गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन?

मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी ने विकेट हासिल किए। मैट हेनरी, काइल जैमीसन और मिचेल सैंटनर ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल 12 ओवरों में सिर्फ 73 रन खर्च किए। जैकब डफी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन इंग्लैंड की पारी के अंत में थोड़े महंगे साबित हुए। ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर और जेम्स नीशम समेत सभी छह कीवी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

उपलब्धि

बटलर ने पूरे किए 13,500 टी-20 रन

इस मैच में बटलर ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। वह अब टी-20 क्रिकेट में 13,500 रन पूरे करने वाले दुनिया के 7वें और इंग्लैंड के केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं। बटलर ने अब तक अपने करियर में 471 टी-20 मैचों में 35.72 की औसत से 13,503 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए उन्होंने 142 मैचों में 35.78 की औसत और 148.99 के स्ट्राइक रेट से 3,865 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं।