न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: डेवोन कॉनवे और डेविड वार्नर तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय से हुए बाहर
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 25 फरवरी को खेला जाना है।
सीरीज के इस आखिरी टी-20 मैच से न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर बाहर हो गए हैं।
कॉनवे की जगह पर कीवी टीम में टिम सीफर्ट को शामिल किया है, जबकि वार्नर के स्थान पर किसी खिलाड़ी को नहीं जोड़ा गया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कॉनवे
दूसरे टी-20 के दौरान कॉनवे के अंगूठे में लगी थी चोट
कॉनवे शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 में विकेटकीपिंग के दौरान अपने बाएं अंगूठे में चोट लगा बैठे थे।
वह उसके बाद बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। वह अपने घर वेलिंग्टन वापस लौटेंगे और उनके स्थान पर सीफर्ट टीम से जुड़ जाएंगे।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी भी गेंदबाजी समूह के कवर के रूप में टीम में शामिल होंगे।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इस बारे में जानकारी दी है।
वार्नर
वार्नर की चोट ज्यादा गंभीर नहीं
ऑस्ट्रेलियाई टीम से वार्नर चोट (ऐडक्टर इंजरी) के कारण सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने स्पष्ट किया है कि वार्नर की चोट ज्यादा गम्भीर नहीं है। उनकी इस चोट का IPL 2024 और उसके बाद होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने को लेकर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
वार्नर की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया से पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकती है।
सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई हुई है अजेय बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
जीत के लिए मिले 216 रन के विशाल लक्ष्य को कंगारू टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल किया।
इसके बाद दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने 72 रन से जीत दर्ज की थी। जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 102 रन ही बना सकी थी।
आराम
हेजलवुड और कमिंस को मिल सकता है आराम
ऐसा भी माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी-20 में जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के बिना उतर सकता है।
मेहमान टीम सीरीज पर तो कब्जा जमा ही चुकी है, ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों को आराम दिए जाने की उम्मीद है।
ऐसे में मिचेल स्टार्क और स्पेंसर जॉनसन की टीम में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉनसन ने अब तक 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं।