Page Loader
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, सैंटनर शामिल

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, सैंटनर शामिल

Dec 22, 2020
02:02 pm

क्या है खबर?

इस समय मेजबान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से हो जाएगी। टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम में मिचेल सैंटनर को भी चुना गया है। वहीं एजाज पटेल अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। ​​

बयान

टीम को लेकर क्या बोले कोच गैरी स्टीड?

इससे पहले एजाज चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल सके थे। किवी कोच गैरी स्टीड ने कहा, "अपनी चोट (Calf injury) से उबर चुके एजाज के लिए टीम में नहीं चुना जाना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन ऑलराउंडर होने के कारण मिचेल सैंटनर हमारी पहली पसंद बने हैं। वहीं एजाज के पास मैच की तैयारी का समय नहीं था, उनको टीम में नहीं चुने जाने का यह भी एक कारण रहा।"

जानकारी

सैंटनर ने एक साल पहले खेला था अपना आखिरी टेस्ट

​मिचेल सैंटनर ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में (बॉक्सिंग-डे) खेला था। सैंटनर ने अब तक 22 टेस्ट में एक शतक की मदद से 741 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 39 विकेट लिए हैं।

केन विलियमसन

कप्तान विलियमसन की टेस्ट टीम में हुई है वापसी

चोटिल कॉलिन डी ग्रैंडहोम पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज मैट हेनरी अपनी जगह नहीं बना पाए हैं, जिन्होंने हाल ही में अभ्यास मैच में सात विकेट हासिल किए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मिस करने वाले विलियमसन टीम में वापस लौटे हैं। डेवोन कॉनवे टीम से बाहर हो गए हैं जबकि विल यंग रिजर्व बल्लेबाज के रूप में बने हुए हैं।

डाटा

टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर) और विल यंग।

कार्यक्रम

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी और सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 जनवरी से खेला जाएगा। टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी। 300 प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया में हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में यदि भारत एक भी टेस्ट नहीं जीतता है तो पाकिस्तान को 2-0 से हराकर न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर आ सकती है।

उपलब्धि

अपने घर पर पिछले 15 टेस्ट में अपराजेय है किवी टीम

इस साल किवी टीम ने पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक मैच में हार जबकि चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड ने अपने घर पर पिछले 15 टेस्ट मैचों में शिकस्त नहीं झेली है। दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम के नियमित कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए टेस्ट सीरीज की डगर कठिन रहने वाली है।