LOADING...
पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दिया 277 रनों का लक्ष्य, डेरिल मिचेल ने लगाया शतक
मिचेल और ब्लंडेल ने खेली शानदार पारी (तस्वीर: ट्विटर/@BLACKCAPS)

पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दिया 277 रनों का लक्ष्य, डेरिल मिचेल ने लगाया शतक

Jun 04, 2022
05:22 pm

क्या है खबर?

लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 285 रन बनाए हैं और मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा है। दूसरी पारी में मेहमान कीवी टीम से डेरिल मिचेल ने शानदार शतक (108) लगाया है, जबकि टॉम ब्लंडेल (96) शतक बनाने से चूक गए हैं। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी पर एक नजर डालते हैं।

दूसरी पारी

न्यूजीलैंड ने जल्दी गंवाए अपने चार विकेट

पहली पारी के आधार पर नौ रनों से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में खराब शुरुआत रही और टीम ने पांच के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और कीवी टीम ने 56 के स्कोर तक अपने शीर्षक्रम के चार विकेट खो दिए। इस बीच टॉम लैथम (14), विल यंग (1), केन विलियमसन (15) और डेवोन कॉनवे (13) जल्दी पवेलियन लौट गए।

शतक

मिचेल ने लगाया अपना दूसरा टेस्ट शतक

मैच के दूसरे दिन मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए मिचेल ने टिककर बल्लेबाजी की और दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक वह 97 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद वापस लौट गए। तीसरे दिन के पहले सत्र में मिचेल ने 189 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 203 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 108 रन बनाए। वह 251 के टीम स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए।

ब्लंडेल

ब्लंडेल शतक से चूके

विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने जुझारू बल्लेबाजी की और दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 90 के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद लौटे थे। हालांकि, मैच के तीसरे दिन वह अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके और 96 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए। ब्लंडेल ने मिचेल के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 195 रनों की बड़ी साझेदारी की।

गेंदबाजी

ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी

बड़े स्कोर की ओर अग्रसर न्यूजीलैंड को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने एक ओवर में ही दो झटके दे दिए। ब्रॉड ने पारी के 84वें ओवर में मिचेल को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं अगले बल्लेबाज काइल जैमीसन को उन्होंने बोल्ड कर दिया। ब्रॉड ने 76 रन देकर तीन विकेट लिए। अनुभवी जेम्स एंडरसन ने दो जबकि मैथ्यू पॉट्स ने एक विकेट लिया। डेब्यू कर रहे मैट पर्किंसन ने एक विकेट हासिल किया।