पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम घोषित, ईश सोढ़ी की हुई वापसी
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खिलाफ आगामी 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
केन विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है और नवनियुक्त टिम साउथी के नेतृत्व में कीवी टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलते हुए दिखेगी।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्पिनर ईश सोढ़ी की लम्बे समय के बाद वापसी हुई है।
आइए न्यूजीलैंड की टीम पर एक नजर डालते हैं।
टीम
चार साल बाद टेस्ट टीम में लौटे सोढ़ी
ईश सोढ़ी ने अपना पिछला टेस्ट नवंबर 2018 में खेला था। ऐसे में उनकी लगभग चार साल के बाद वापसी हुई है। लेग ब्रेक गेंदबाज सोढ़ी ने 17 टेस्ट में 48.58 की औसत से 41 विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड की ओर से छह वनडे और 14 टी-20 खेल चुके तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को भी टीम में शामिल किया गया है।
इनके अलावा एक टेस्ट खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स भी चुने गए हैं।
तेज गेंदबाज
बोल्ट और जैमिसन नहीं हैं टीम का हिस्सा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने खुद को इस दौरे के लिए अनुपलब्ध रखा है। बता दें बोल्ट न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
आलराउंडर काइल जैमिसन भी अब तक फिट नहीं हो सके हैं और टीम में नहीं चुने गए हैं।
ऐसे में न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी की अगुवाई एक बार फिर साउथी संभालते हुए दिखेंगे। उनके अलावा नील वैगनर टीम में दूसरे अनुभवी तेज गेंदबाज होंगे।
टीम और शेड्यूल
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम और शेड्यूल
न्यूजीलैंड की टीम 26 दिसंबर से कराची में सीरीज का पहला टेस्ट खेलेगी। इसके बाद 03 जनवरी से मुल्तान में टेस्ट खेला जाना है। वहीं, 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है।
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: टिम साउथी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग।
कप्तानी
पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे साउथी
विलियमसन के कप्तानी छोड़ने के बाद अब साउथी पाकिस्तान दौरे पर पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
कीवी टीम से 88 टेस्ट में 347 विकेट ले चुके साउथी ने अब से पहले टेस्ट प्रारूप में कप्तानी नहीं की है।
वहीं, टॉम लैथम को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बता दें विलियमसन की अनुपस्थिति में लैथम पहले भी न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
जानकारी
पाकिस्तान में खराब रहा है न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की जमीं पर अब तक 19 टेस्ट खेले हैं, जिसमें सिर्फ दो में जीत जबकि 13 में हार झेली है। इसके अलावा चार टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। बता दें आखिरी बार न्यूजीलैंड ने 2002 में पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच खेला था।