केन विलियमसन ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी, टिम साउथी संभालेंगे कमान
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की टेस्ट प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी है। वह अब सिर्फ वनडे और टी-20 क्रिकेट में कीवी टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। दूसरी तरफ अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी को अब न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दे दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करना विशेष सम्मान रहा है- विलियमसन
विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर कहा, "टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करना विशेष सम्मान रहा है। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे ऊपर है और मैंने इस प्रारूप में टीम का नेतृत्व करने की चुनौतियों का आनंद लिया है। करियर के इस चरण में मुझे लगता है कि यह सही समय है। अगले दो सालों में दो विश्व कप खेले जाने हैं, जिसके चलते मैं लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में कप्तानी जारी रखूंगा।"
विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने जीता था WTC का खिताब
विलियमसन ने 2016 में पहली बार न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। उनके नेतृत्व में कीवी टीम ने 40 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 22 में उनकी टीम जीती है जबकि 10 में हार का सामना किया है। इनके अलावा आठ मैच ड्रॉ रहे हैं। विलियमसन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले चक्र का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में भारतीय टीम को हराया था।
केन हमारे सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं- डेविड व्हाइट
न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO डेविड व्हाइट ने विलियमसन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "केन हमारे सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं और हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वह अपने क्रिकेट का आनंद लें। वह जब तक सम्भव हो तक तक न्यूजीलैंड के लिए खेलें। वह एक शानदार कप्तान रहे हैं और टीम ने उनकी अगुवाई में सफलता हासिल की है। उन्होंने टेस्ट में टीम के लिए उल्लेखनीय काम किया है।"
पाकिस्तान दौरे से कप्तानी की शुरुआत करेंगे साउथी
न्यूजीलैंड को अब 26 दिसंबर से पाकिस्तान दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें टिम साउथी टीम का नेतृत्व करते हुए जारी रखेंगे। कीवी टीम से 88 टेस्ट में 347 विकेट ले चुके साउथी ने अब से पहले टेस्ट प्रारूप में कप्तानी नहीं की है। वहीं, टॉम लैथम को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बता दें विलियमसन की अनुपस्थिति में लैथम पहले भी न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं।