भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, केन विलियमसन का खेलना मुश्किल
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। टॉम लैथम को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज केन विलियमसन का फिटनेस कारणों से पहले टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है। उनके सीरीज में हिस्सा लेने पर भी संशय की स्थिति है। बता दें कि WTC के अंतर्गत होने वाली ये सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होनी है। आइए कीवी टीम पर एक नजर डालते
क्या टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले पाएंगे विलियमसन?
विलियमसन को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान कमर में तकलीफ हुई थी और वह तब से फिटनेस हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। टीम के चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा, "केन के लिए सबसे अच्छा उपाय यह है कि वह आराम करें और चोट के जोखिम से बचने के लिए अभी से रिहैब करें। हमें उम्मीद है कि सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो वह सीरीज के आखिरी हिस्से के लिए उपलब्ध होंगे।"
मार्क चैपमैन को कवर के रूप में किया गया शामिल
मार्क चैपमैन को विलियमसन के कवर के रूप में टीम में शामिल किया है। 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक टेस्ट प्रारूप में पदार्पण नहीं किया है। उन्होंने 44 प्रथम श्रेणी मैचों में 42.81 की औसत के साथ 2,954 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 146 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पिछले समर में प्लंकेट शील्ड में 3 मैचों में 245 रन बनाए थे।
ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम में माइकल ब्रेसवेल को सिर्फ पहले टेस्ट के लिए चुना गया है। इसके अलावा अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी केवल दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओरुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग।
ऐसा है सीरीज का पूरा कार्यक्रम
सीरीज का पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में और आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। WTC की अंक तालिका में भारतीय टीम फिलहाल 74.24 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है, जबकि कीवी टीम 37.50 प्रतिशत अंक के साथ छठे पायदान पर मौजूद है।