इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, केन विलियमसन की हुई वापसी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 28 नवंबर से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस 3 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने अपनी टीम घोषित की है। दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन चोट के बाद टीम में वापस लौटे हैं। वह फिटनेस के चलते भारत के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। आइए न्यूजीलैंड की टीम पर एक नजर डालते हैं।
अनकैप्ड नाथन स्मिथ को भी मिला मौका
न्यूजीलैंड ने युवा ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को पहली बार टेस्ट टीम में चुना है। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक 53 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 27.02 की औसत के साथ 1,919 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 25.85 की औसत के साथ 144 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 6 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
साउथी की होगी ये आखिरी टेस्ट सीरीज
दिग्गज गेंदबाज टिम साउथी की यह आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। साउथी टेस्ट प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। इसके साथ-साथ अगर कीवी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में पहुंचने में कामयाब होती है, तो साउथी खिताबी मुकाबले के लिए भी उपलब्ध होंगे। साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 104 टेस्ट खेले हैं। इसकी 197 पारियों में 29.88 की औसत से 385 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे सेंटनर
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से कहर ढाने वाले मिचेल सेंटनर अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए चुने गए हैं। बता दें कि वह चोट के चलते भारत के विरुद्ध सीरीज के तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे। तेज गेंदबाज बेन सियर्स और ऑलराउंडर काइल जैमीसन का चयन नहीं हुआ है। बता दें कि सियर्स घुटने और जैमीसन पीठ की चोट से उबर रहे हैं।
ऐसा है कार्यक्रम और टीम
सीरीज का पहला टेस्ट 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से वेलिंगटन में और तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओरुके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर (दूसरा और तीसरा टेस्ट), नाथन स्मिथ, टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग।