Page Loader
IPL 2022: पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, कोच स्टीड ने दी जानकारी
तस्वीर- Twitter/@ICC

IPL 2022: पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, कोच स्टीड ने दी जानकारी

Mar 07, 2022
01:18 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रह सकेंगे। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने इस बारे में जानकारी दी है। दरअसल, IPL 2022 में हिस्सा लेने वाले सभी कीवी खिलाड़ी नीदरलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में नहीं खेलेंगे, जो मार्च-अप्रैल में खेली जानी तय हुई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

IPL में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे- स्टीड

स्टीड ने बताया कि नीदरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मेजबान टीम में IPL 2022 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। स्टीड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "IPL में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बतौर कोच मेरे लिए उन खिलाड़ियों को देखना दिलचस्प रहने वाला है, जो इस सीरीज में खेलेंगे।" कोच ने आगे कहा है कि मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में नए खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका होगा।

जानकारी

IPL 2022 में हिस्सा लेंगे ये कीवी खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, एडम मिल्ने, टिम सीफर्ट, जेम्स नीशम, फिन एलन और ग्लेन फिलिप्स के पास IPL 2022 के कॉन्ट्रैक्ट हैं।

जानकारी

25 मार्च से 04 अप्रैल को नीदरलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड

नीदरलैंड के खिलाफ 25 मार्च से 04 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड को एक टी-20 और तीन वनडे की मेजबानी करनी है। यह लिमिटेड ओवर सीरीज नेपियर, माउंट माउंगानुई और हैमिल्टन में खेली जाएगी। वहीं कोच स्टीड पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी IPL की समाप्ति के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। बता दें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में 02 जून से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

KKR

CSK और KKR के बीच मैच के साथ होगा IPL 2022 का आगाज

IPL 2022 के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है, जिसके मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले पहले मुकाबले के साथ सीजन की शुरुआत होगी। लीग चरण का आखिरी मैच 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाना है। प्ले-ऑफ के कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन फाइनल मैच 29 मई को खेला जाना है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 20-20 मुकाबले खेले जाने हैं। ब्रेबोर्न और MCA इंटरनेशनल स्टेडियम पुणे में 15-15 मैच खेले जाने हैं। लीग का आयोजन कुल 65 दिनों तक होगा जिसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे।