IPL 2022: घोषित हुआ सीजन का पूरा शेड्यूल, CSK और KKR के बीच होगा पहला मैच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन का शेड्यूल घोषित हो गया है। सीजन का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग की शुरुआत शनिवार को होगी और अगले ही दिन डबल हेडर खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) डबल हेडर की शुरुआत करेंगे। आइए जानते हैं सीजन का पूरा शेड्यूल।
22 मई को खेला जाएगा आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला
कुल मिलाकर इस सीजन 12 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। इसमें से छह दिन शनिवार और छह रविवार के होंगे। दोपहर के मुकाबले 03:30 बजे से तो वहीं रात के मुकाबले 07:30 बजे से शुरु होंगे। लीग चरण का आखिरी मैच 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाना है। प्ले-ऑफ के कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन फाइनल मैच 29 मई को खेला जाना है।
सीजन का पूरा शेड्यूल
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 20-20 मुकाबले खेले जाने हैं। ब्रेबोर्न और MCA इंटरनेशनल स्टेडियम पुणे में 15-15 मैच खेले जाने हैं। लीग का आयोजन कुल 65 दिनों तक होगा जिसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
MI को वानखेड़े में चार मैच खेलने का मिलेगा मौका
MI को वानखेड़े में चार मैच खेलने का मौका मिलेगा जो कि उनका घरेलू मैदान हुआ करता है। ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि कुछ फ्रेंचाइजियों तो MI के वानखेड़े में खेलने से दिक्कत है क्योंकि अन्य किसी टीम को घरेलू मैदान में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। वानखेड़े में MI को लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलना है।
इस बार 10 टीमें होंगी लीग का हिस्सा
IPL का 15वां संस्करण 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के रूप में दो नई टीमें लीग का हिस्सा बनी हैं। BCCI ने सभी टीमों को ग्रुप स्टेज में 14 मैच देने के लिए एक बेहतरीन उपाय अपनाया है। इस बार टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। सभी टीमें पांच टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी तो वहीं अन्य चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेले जाएंगे।